ETV Bharat / state

रांची: मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का डीसी ने किया निरीक्षण, सीडीपीओ के साथ सुधार पर की चर्चा

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:32 PM IST

रांची में बुधवार को नामकुम प्रखंड के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का डीसी ने निरीक्षण किया. जहां सीडीपीओ के साथ सुधार पर चर्चा की गई. यहां डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के मानसिक, शैक्षणिक और शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

ranchi news
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का डीसी ने किया निरीक्षण

रांची: नामकुम प्रखंड के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सेविका, सहिया और कम्युनिटी के सदस्यों से बातचीत भी की. उन्होंने होरहप,पुरनाडीह और सरायटोला स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र दौरा किया.


विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश
प्रखंड के विभिन्न मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस को लेकर सीडीपीओ को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही ग्रोथ चार्ट की जांच की और सीडीपीओ से सुधार के क्षेत्र पर चर्चा की.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएसआर फंड के माध्यम से नामकुम प्रखंड के 40 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. जिला प्रशासन और आईओसीएल के बीच इसे लेकर पूर्व में ही एमओयू साइन किया गया था.


इसे भी पढ़ें-किसानों की ऋण माफी की घोषणा पर बीजेपी ने सरकार को घेरा, कहा- पहले काम करके तो दिखाए


मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों पर विशेष ध्यान
डीसी ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के मानसिक, शैक्षणिक और शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. मुख्य फोकस बच्चों के पोषण को लेकर है, ताकि बच्चे कुपोषण का शिकार न हों और जो कुपोषण के शिकार हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जाए. इन आंगनबाड़ी केंद्रों को ज्वायफुल लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शहरी क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों की तरह खेल-खेल में पढ़ सकेंगे. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.