ETV Bharat / state

डीसी ने की शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील, कहा-कोविड गाइडलाइन का करें पालन

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:12 AM IST

उपायुक्त ने रांची के लोगों के शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान कोविड गाइडलाइन का जरूर पालन करें. जरूरत पड़े तो रात 12 बजे भी कॉल कर सकते हैं.

Deputy Commissioner Chhavi Ranjan
रांची में शांति समिति की बैठक

रांची: दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में प्रशासन को लोगों का पूरा साथ मिला. इसमें समाजसेवियों, प्रबुद्ध नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. एक बार फिर लोगों के सहयोग की जरुरत है. उन्होंने कहा कि सभी लोग राज्य सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मां दुर्गा की अराधना करें. उन्होंने उम्मीद जताई कि पहले की तरह इस बार भी सभी का सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़ें: विकास के लिए सहना होगा महंगाई का दर्द, बिरंची नारायण बोले-लोगों ने क्यों नहीं कहा पैसा देकर कराएंगे वैक्सीनेशन

बैठक में विभिन्न शांति समिति के सदस्यों ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं जिस पर उपायुक्त द्वारा व्यवस्था और समाधान की बात कही गई. कांके विधायक समरीलाल ने बैठक के दौरान कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा संपन्न करना सबसे अहम है.

छवि रंजन, उपायुक्त

रात 12 बजे भी कर सकते हैं कॉल

उपायुक्त ने कहा कि सभी एक परिवार के सदस्य की तरह हैं. समितियों की ओर से जो भी शिकायतें रखी गई है, उनका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी वक्त कॉल कर सकते हैं. रात के 12 बजे भी उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि पूजा से लेकर विसर्जन, स्ट्रीटलाइट, पार्किंग, सुरक्षा, साफ-सफाई को ध्यान में रखा गया है. सभी का समाधान किया जाएगा. उपायुक्त ने सभी सीओ और थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों से अफवाहों से भी दूर रहने की अपील की.

पिछली बार की तरह दिखाएं समझदारी

एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि पिछली बार जिस तरह सभी लोगों ने समझदारी और जागरुकता का परिचय दिया था, इस बार भी ऐसी ही जरूरत है. शांति समिति, पूजा समितियों और रांची के लोगों की संवेदनशीलता है कि हमने सामूहिक प्रयास से आज इस मुकाम को पाया है. यहां संक्रमण ढलान पर है. उन्होंने कहा कि पिछली बार कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर पूजा संपन्न कराने के लिए रांची की राष्ट्रीय स्तर पर तरीफ हुई थी. इसे फिर से दोहराना है. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी तैयारियां पुलिस की ओर से की जा रही है.

सभी को रहना है सतर्क

रूरल एसपी मोहम्मद नौशाद आलम ने कहा कि सभी शांति समितियां जिला प्रशासन का हाथ मजबूत करें. टीकाकरण जारी है. लेकिन संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. सभी को इस बात का खास ख्याल रखना है कि फिर से उसी मुश्किल दौर में न पहुंच जायें जहां से हम निकले हैं. बैठक में कांके विधायक समरीलाल, एसएसपी सुरेंद्र झा, रूरल एसपी मोहम्मद नौशाद, सिटी एसपी सौरभ, एडीएम उत्कर्ष गुप्ता, सदर एसडीओ दीपक दुबे, संबंधित पुलिस पदाधिकारी, सीओ और विभिन्न शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.