ETV Bharat / state

क्रिसमस के मौके पर रांची में डांस प्रतियोगिता का आयोजन, बढ़-चढ़कर युवाओं ने लिया हिस्सा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 10:09 PM IST

Dance competition in Ranchi
Dance competition in Ranchi

Dance competition in Ranchi. रांची में क्रिसमस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने मिल रहा है. जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोग इसके जरिए आनंद उठा रहे हैं.

रांची में डांस प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: क्रिसमस को लेकर रांची के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जैसे-जैसे प्रभु यीशु के जन्म का समय नजदीक आ रहा है, ईसाई समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोग भी उत्साहित हो रहे हैं. क्रिसमस को लेकर कई संगठन तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ईसाई समुदाय के लोग गिटार और डांस के जरिए क्रिसमस का आनंद उठा रहे हैं.

डांस प्रतियोगिता का आयोजन: क्रिसमस के मद्देनजर रांची में एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी उपस्थित रहीं. क्रिसमस से पहले महिलाओं और बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था फ्रेंजी डांस स्टूडियो की ओर से डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें राजधानी के कई बच्चों और युवाओं ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देते हैं. झारखंड की संस्कृति और परंपराओं की चर्चा पूरे देश में होती है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किये जायेंगे, ताकि झारखंड के युवाओं की कला को सामने लाया जा सके.

लोग एक-दूसरे को दे रहे क्रिसमस की शुभकामनाएं: कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले कलाकारों ने कहा कि क्रिसमस के मौके पर लोग नृत्य के माध्यम से अपनी खुशी और उत्साह का इजहार करते हैं. कुछ ऐसा ही आज के कार्यक्रम में युवाओं ने किया. नगर निगम अधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि देर रात होते ही लोग सड़कों पर निकल कर मौज-मस्ती करते दिख जायेंगे. उससे पहले विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों के जरिए लोग एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: झारखंड में क्रिसमस पर पॉइन्सेटिया फूल की बढ़ जाती है मांग, जानिए क्या है इसकी मान्यता

यह भी पढ़ें: क्रिसमस की धूम: आर्चबिशप हाउस में सीएम हेमंत सोरेन ने केक काटकर क्रिसमस की दी बधाई, बालक प्रभु यीशु के दर्शन भी किए

यह भी पढ़ें: गिरिडीह पुलिस लाइन में क्रिसमस गैदरिंगः परिवार संग एसपी हुए शामिल, जवानों संग अधिकारी भी झूमे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.