ETV Bharat / state

रांची में दही खाओ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, प्रतिभागयों को किया गया पुरस्कृत

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 11:21 AM IST

रांची में मेधा डेयरी की ओर से दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें युवा, महिला और वृद्धों की अलग-अलग टीमें ने हिस्सा लिया. इस दौरान जीतने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

Dahi Khao competition was organized in Ranchi
दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: खरमास महीने की समाप्ति के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य और देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत रांची के होटवार स्थित मेधा डेयरी की ओर से दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें तीन अलग-अलग टोलियां बनाई गई. इन टोलियों में युवा, महिला और वृद्धों की अलग-अलग टीमें शामिल हुई.

Dahi Khao competition was organized in Ranchi
महिला वर्ग की विजयी प्रतिभागी

ये भी पढ़ें- अमलगम स्टील कंपनी में आयकर विभाग की टीम का छापा, अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल जब्त

प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

इस प्रतियोगिता में कुल 153 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और 3 मिनट में दही खाकर पुरस्कार हासिल किया है. प्रथम विजेता पूनम सिंह ने 2.024 किलो ग्राम दही खाया, वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता संजय कुमार सिंह ने 3.196 किलोग्राम दही और वरिष्ठ नागरिक वर्ग में प्रथम विजेता बीके सिंह ने 2.131 किलोग्राम दही का सेवन कर पुरस्कार हासिल किया है.

Dahi Khao competition was organized in Ranchi
बुजुर्ग वर्ग के विजयी प्रतिभागी

जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित

मेघा डेयरी के सुधीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी इस तरह का आयोजन हुआ था और इस बार दूसरे वर्ष दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसी क्रम में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने ये भी बताया कि किसानों के दूध उत्पादन में सही मूल्य और उनमें जागरूकता के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित हुई है.

Dahi Khao competition was organized in Ranchi
युवा वर्ग के विजयी प्रतिभागी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.