ETV Bharat / state

रांची में साइबर ठगी का नया पैंतराः मकान किराए पर लेने के नाम पर डॉक्टर के खाते से उड़ाए 2.23 लाख रुपए

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 8:33 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 8:51 AM IST

साइबर अपराधी ठगी का नया-नया पैंतरा दिखा रहे हैं. इस बार रांची में साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला (cyber fraud in ranchi) सामने आया है. साइबर अपराधियों ने किराए पर मकान लेने के नाम पर एक व्यक्ति से 2.23 लाख रुपए की ठगी (Cyber fraud in name of taking house on rent) की है. पूरा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है.

cyber crime in ranchi
cyber crime in ranchi

रांची: राजधानी में रामेश्वरम के रहने वाले डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद साहु से किराए पर मकान लेने के नाम पर साइबर ठगी हुई है. साइबर अपराधियों ने डॉक्टर से खाते से 2.23 लाख रुपए की ठगी कर ली (Cyber fraud in name of taking house on rent) है. इस संबंध में डॉ उपेंद्र ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

यह भी पढ़ें: रांची में साइबर अपराधियों का खेल, ATM बदलकर खाते से निकाले 3.89 लाख



एडवांस भेजने के नाम खाता से 1.23 लाख उड़ाए: डॉ उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने फ्लैट किराया में लगाने के लिए ऑनलाइन साइट पर विज्ञापन डाला था. 4 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया और कहा कि उन्हें फ्लैट भाड़ा पर लेना है. इसके बाद ठग ने बातचीत तय होने के बाद उन्हें एडवांस देने की बात कही. उनके एकाउंट नंबर पर उन्हें पांच रुपए भेजा. कनफर्म करने के बाद ठग ने उनसे कहा कि सर्वर डाउन है, इसलिए एडवांस की राशि उन्हें पांच अक्टूबर को भेजेंगे. पांच अक्टूबर को ठग ने उनसे कहा कि वह एडवांस की राशि भेज रहा है तो एकाउंट नंबर कंफर्म करें. ठग ने उपेंद्र को बातों में फंसा कर उनके खाते की पूरी जानकारी ले ली. कुछ देर के बाद उनके खाते से 31 हजार 995, 31 हजार 995, 20 हजार, 14 हजार और 25 हजार रुपए कट गए.


पैसा वापस करने के नाम पर दूसरे खाते से भी उड़ाए एक लाख: इसके बाद साइबर ठग ने डॉक्टर के खाते से दोबारा पैसे (cyber fraud in ranchi) उड़ाए. डॉ. उपेंद्र को उनका पैसा वापस करने के नाम पर भी उन्हें फिर से ठगी का शिकार बनाया. आरोपी ने डॉक्टर से कहा कि पैसा उन्हें वापस करना है. इस खाते में राशि वापस नहीं होगी, दूसरा खाता देने की बात कही. डॉक्टर ने आरोपी को दूसरे बैंक का खाता नंबर उसे दे दिया. इसके बाद डॉक्टर के दूसरे खाते से 49 हजार 995 और 49 हजार 995 करके दो बार उस खाते से भी ठगों ने अवैध निकासी कर ली.

Last Updated : Oct 8, 2022, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.