ETV Bharat / state

Firing In Ranchi: रांची में होटल के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, दो लोगों को लगी गोलियां

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 10:06 PM IST

Indiscriminate firing outside hotel in ratu
Indiscriminate firing outside hotel in ratu

राजधानी रांची के रातू थाना इलाके में एक होटल के बाहर फायरिंग हुई है. फायरिंग में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. दोनों घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

रांची: राजधानी रांची के रातू इलाके में एक होटल के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में दो लोगों जब्बार अंसारी और इलिहास अंसारी को गोलियां लगी हैं, दो होटल के ही स्टाफ बताए जा रहे हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहां फायरिंग करने वाले अपराधी मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. कहा जा रहा है कि अपराधी जिसे मारने के लिए पहुंचे थे वह कुछ मिनटों पहले ही वहां से चले गए थे.

ये भी पढ़ें: Ranchi Crime: रांची के कारोबारी से टीपीसी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की मांग, फोन कर दी गई धमकी

बाइक सवार अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार रातू थाना क्षेत्र के मुख्तार होटल में अचानक एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और होटल की तरफ निशाना करके फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में होटल के बाहर चाय पी रहे दो लोगों को गोलियां लगी हैं. फायरिंग की वजह से होटल के आसपास भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे, जिसका फायदा उठाकर दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को रांची के रिम्स अस्पताल भेजा गया है. जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

कमरुल ही थे निशाना, पांच मिनट पहले निकले थे: अपराधियों के निशाने पर कमरुल हक ही थे क्योंकि अपराधियों के आने से मात्र 5 मिनट पहले ही कमरुल होटल के पास ही मौजूद थे. अपराधियों को यह बताया गया था कि कुर्ता पजामा पहने हुए व्यक्ति को गोली मारना है. कमरुल भी कुर्ता पजामा पहन कर ही होटल के बाहर बैठे हुए थे, लेकिन अपराधियों के हमले से ठीक 5 मिनट पहले वह किसी जरूरी काम से वहां निकल गए. जब अपराधी मौके पर पहुंचे तो होटल के दोनों कर्मचारी चाय पी रहे थे, दोनों में से एक कुर्ता पजामा पहने हुए था. ऐसे में अपराधियों को लगा कि वही कमरुल है और कुर्ता पजामा पहने हुए व्यक्ति को निशाना बनाकर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में 2 लोगों को गोलियां लगी इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

जमीन कारोबारी का है होटल: होटल मुख्तार रातू इलाके में रहने वाले जमीन कारोबारी कमरुल का है. आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले ही उग्रवादी संगठन टीपीसी के नाम पर जमीन कारोबारी कमरुल हक से 50 लाख रुपये लेवी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं मिलने पर कमरुल हक को जान से मार देने की धमकी भी दी गई थी. इस मामले को लेकर कमरुल हक ने रातू थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी.

फोन कर मांगी गई थी 50 लाख की रंगदारी: कमरुल हक ने रांची के रातू थाने में रंगदारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. दर्ज प्राथमिकी में जमीन कारोबारी ने बताया था कि उनके मोबाइल पर आलोक जी नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को तृतीय प्रस्तुति कमेटी कमांडर बताया और फिर संगठन के संचालन के लिए पैसों की मांग की. तथाकथित कमांडर आलोक जी ने कमरुल हक को जल्द से जल्द 50 लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा था. जमीन कारोबारी कमरुल हक ने रंगदारी मामले में 3 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.

Last Updated :Jul 16, 2023, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.