ETV Bharat / state

Maoist In Jharkhand: टॉप माओवादी नेताओं को पकड़ने के लिए सीआरपीएफ चला रहा अभियान, बूढ़ा पहाड़ इलाके में ग्रामीणों को भड़का रहे माओवादी

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 9:38 PM IST

CRPF launched massive manhunt
CRPF launched massive manhunt

बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कर लिया है. हालांकि इस इलाके में एक बार फिर झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त अभियान चला रहे हैं. कहा जा रहा है कि टॉप माओवादी नेता अभी भी इस इलाके में सक्रिय हैं.

नई दिल्ली: केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और झारखंड पुलिस ने उन शीर्ष माओवादी नेताओं को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है जो अभी भी झारखंड में खास तौर पर लोटेहर, गोरबा के अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय हैं. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बुरापहाड़ क्षेत्र को माओवादियों के चंगुल से मुक्त कराने के कुछ सप्ताह बाद सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने वहां संयुक्त अभियान शुरू किया है.

ये भी पढ़ें: Naxalism in Jharkhand: नक्सली वारदातों से छलनी है झारखंड, अपनों को खोकर खूब रोया प्रदेश

बूढ़ा पहाड़ पर अपने अभियान को लेकर सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'खुफिया जानकारी के बाद हमने संयुक्त अभियान शुरू किया है कि कई शीर्ष माओवादी नेता अभी भी झारखंड में अन्य ठिकानों से काम कर रहे हैं. झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में अभी भी कुछ पॉकेट हैं जहां से माओवादी काम करते हैं.' यह दोहराते हुए कि बुरापहाड़ पर फिर से कब्जा करना एक बड़ी सफलता थी, अधिकारी ने कहा कि माओवादी झारखंड और छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में जनता की सहानुभूति जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.

सीआरपीएफ के अधिकारी ने कहा कि 'माओवादियों की उपस्थिति कम होने और उनकी गतिविधियों में कमी आने के कारण, माओवादियों को अपने अनुयायियों को बनाए रखने और उनकी विचारधारा को निरर्थक बनाने में मुश्किल हो रही है. सीआरपीएफ और राज्य पुलिस द्वारा माओवादियों को एक सुरक्षित सुविधा प्रदान करके हथियार छोड़ने के लिए राजी करने और परामर्श देने के लिए किए गए प्रयास बाहर निकलने और बाद में पुनर्वास के परिणाम सामने आ रहे हैं और यहां तक कि माओवादी नेता भी मुख्यधारा में लौटने का विकल्प चुन रहे हैं.'

गुरुवार को सीपीआई (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति के सदस्य और खूंखार माओवादी नेता अभ्यास भियां उर्फ प्रेम भुइयां ने गया में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. भुइयां पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये और बिहार सरकार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा, 'फिलहाल हम कम से कम 35-40 शीर्ष माओवादी नेताओं की तलाश कर रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से नक्सलियों को बड़ा झटका लगेगा.'

सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी मेंबर प्रयाग मांझी उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर है, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम है. भाकपा (माओवादी) के एक अन्य कैडर ब्रजेश सिंह गंझू उर्फ गोपाल सिंह भोगता पर भी 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. ईटीवी भारत के पास मौजूद सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड पुलिस ने 38 माओवादी नेताओं के खिलाफ 3.91 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है.

जिन अन्य शीर्ष माओवादी नेताओं पर इनाम घोषित किया गया है उनमें रणविजय महतो उर्फ रंजय (15 लाख रुपये), दुर्याधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह (15 लाख रुपये), अनुज उर्फ सहदेब सोरेन (25 लाख रुपये), गौतम पासवान उर्फ सुरेश जी शामिल हैं. (25 लाख रुपये). सभी वॉन्टेड माओवादी नेता विभिन्न क्षेत्रीय समिति (आरसीएम), विशेष क्षेत्र समिति (एसएसी), तृतीय प्रस्तुति समिति (टीपीसी), सीपीआई (एम) से अलग हुए समूह, विशेष क्षेत्रीय समिति (एसजेडसी), एरिया कमांडर (एसी) के सदस्य हैं. गौरतलब है कि गृह मंत्रालय (एमएचए) ने देश से माओवादियों के मुद्दे को खत्म करने के लिए 2024 की समय सीमा तय की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.