ETV Bharat / state

PLFI के नाम पर मांगी थी दस लाख रुपए की रंगदारी, दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 4:59 PM IST

 police arrested two criminals for demanding extortion
रांची पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

रांची पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में मामले का खुलासा हुआ.

रांची: बेड़ो पुलिस ने पीएलएफआई के नाम से रंगदारी मांगने के आरोप में दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले की उक्त जानकारी डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी.

पिछले दिनों बेड़ो तेतरटोली निवासी से मोबाइल पर दस लाख रुपये पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की मांग की जा रही थी. वहीं, रुपए नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जा रही थी. बेड़ो पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर दस लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. डीएसपी संजय कुमार ने बेड़ो थाना में गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि छह जून को फोन से पीएलएफआई के नाम पर दस लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. जिसे लेकर बेड़ो थाना में कांड संख्या 45/020 दर्ज कराया गया था. पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर इस कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दो अपराधी उमेश महतो और विजय गोप को गिरफ्तार किया. इनके पास से घटना में प्रयुक्त सिम, दो मोबाइल और एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया.

ये भी पढ़ें- रांचीः सरयू राय ने निभाया पुरानी दोस्ती का फर्ज, जन्मदिन पर दी लालू यादव को बधाई

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. जिनमे उमेश महतो जगरनाथपुर थाना में साल 2014 में हत्या के आरोप में जेल गया था. वहीं, विजय गोप पर कर्रा थाना में दो मामलों और नगड़ी थाना में दो मामलों में अभियुक्त रहा है. छापेमारी दल में बेड़ो थाना प्रभारी श्यामबिहारी मांझी, नरकोपी थाना मनोरंजन कुमार सिंह,लापुंग थाना प्रभारी जगलाल मुंडा और शस्त्र बल शामिल रहे.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.