ETV Bharat / state

Double Murder in Ranchi: जान का खतरा बता थाने में दिया था आवेदन, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, इधर हो गया डबल मर्डर

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 5:02 PM IST

रांची में डबल मर्डर मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. ऐसी किसी घटना की आशंका को लेकर पुलिस को पहले ही शिकायत की गई थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. सिटी एसपी शुभांशु जैन ने मामले की जांच की बात कही है.

Double Murder in Ranchi
Double Murder in Ranchi

रांची: राजधानी के चिरौंदी इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. मृतक मुकेश के भाई दिनेश ने यह खुलासा किया है कि उसने एक जुलाई को ही रांची के लालपुर थाने में आवेदन देकर जान का खतरा होने की बात पुलिस को बताई थी. लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. नतीजतन उसके भाई और उसके स्टाफ की हत्या कर दी गई. लालपुर पुलिस की लापरवाही के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Crime News Ranchi: डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, साइंस सिटी के पास गोलीबारी में जूस कारोबारी सहित दो की मौत

एक जुलाई को दिया गया था आवेदन: रांची के चिरौंदी में दोहरे हत्याकांड में मारे गए मुकेश साव के छोटे भाई दिनेश ने लालपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिनेश के अनुसार, रांची जूस सेंटर के मालिक अशोक गुप्ता और उनका एक सहयोगी मोटरसाइकिल पर सवार होकर लगातार रेकी कर रहे थे. कई दिन तो 8 से 9 बार वे लोग उसके जूस काउंटर के पास आकर उसके आने जाने की गतिविधियों पर नजर रखते थे.

Double Murder in Ranchi
पुलिस को दिया गया आवेदन

इस वजह से घबराकर उसने पहले मोरहाबादी मैदान स्थित लालपुर टीओपी को पूरे मामले की जानकारी दी. लालपुर टीओपी से उसे थाने में लिखित शिकायत देने की बात कही गई. जिसके बाद एक जुलाई को रांची के लालपुर थाने में उसने लिखित शिकायत की थी. शिकायत में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि अशोक गुप्ता के द्वारा मेरा पीछा किया जा रहा है. लेकिन लालपुर पुलिस ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया. नतीजा ये हुआ कि एक महीना बाद ही उसके भाई और एक स्टाफ की हत्या कर दी गई.

कार्रवाई होती तो जिंदा रहता भाई: दिनेश कुमार के अनुसार, रांची जूस सेंटर के संचालक की वजह से उसके पूरे परिवार पर खतरा था. अगर पुलिस उससे केवल पूछताछ भी कर लेती तो शायद आज उसका भाई जिंदा होता.

मामले की जांच होगी: रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. कारोबारी दुश्मनी की वजह से इसे अंजाम दिया गया है. जहां तक थाने में पूर्व में दिए गए आवेदन की बात है तो उसकी भी जांच करवाई जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी होगा. उस पर कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि रांची के चिरौंदी इलाके में चतरा के रहने वाले मुकेश साव अपने स्टाफ रोहन साव के साथ शुक्रवार की देर रात बरियातू थाना क्षेत्र के साइंस सिटी स्थित घर लौट रहे थे. इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मुकेश और रोहन दोनों को निशाना बनाते हुए गोली मार दी. मुकेश और रोहन दोनों के सिर में गोली मारी गई. मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रोहन को अस्पताल ले गई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

चतरा भेजे गए दोनों शव: वहीं गोलीबारी में मारे गए मुकेश और रोहन के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके शव को उनके गृह जिले चतरा भेज दिया गया. चतरा जिले के सिमरिया में दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.