ETV Bharat / state

झारखंड का युवक असम में हनी ट्रैप का शिकार! परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने किया रेस्क्यू

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 5:28 PM IST

झारखंड के एक युवक का असम के गुवाहाटी में हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत को बाद पुलिस ने युवक को बचा लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. Jharkhand youth becomes victim of honey trap in Assam

Jharkhand youth becomes victim of honey trap in Assam
Jharkhand youth becomes victim of honey trap in Assam

हनी ट्रैप मामले को लेकर पीड़ित के परिजन का बयान

गुवाहाटी: झारखंड का एक युवक असम के गुवाहाटी में हनी ट्रैपिंग का शिकार हुआ है. मामला सामने आने के बाद युवक को रविवार को शहर के जयनगर में पार्ले रेजीडेंसी से बचाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित युवक की मुलाकात आरोपी लड़की से कुछ साल पहले दिल्ली में हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में हनी ट्रैप और फनी ट्रैप बना जुमला, सुर्खियों में दो नेता, पब्लिक के बीच किस तरह की हो रही है चर्चा, पढ़ें रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया. इसके बाद दोनों दिल्ली में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इस प्रकार समय बीतता गया. शिकायत के मुताबिक, युवती समय-समय पर युवक पर सामाजिक तौर पर शादी करने का दबाव बनाती रही. लेकिन आरोप है कि युवक ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया. एक वक्त पर युवक ने खुलासा किया कि वह उस लड़की से शादी नहीं कर सकता क्योंकि उसका परिवार उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा. शिकायत के मुताबिक, युवती अपने प्रेमी से यह बात सुनकर परेशान हो गई. इसके बाद दोनों किसी कारणवश गुवाहाटी आ गए. कथित तौर पर युवती-युवक पर मानसिक रूप से दबाव बना रही है, क्योंकि उसकी शादी नहीं हो रही है.

युवती पर करोड़ों रुपए मांगने का आरोप: वहीं युवक के परिजनों के मुताबिक, युवक को लड़की गुमराह कर असम ले आई थी. युवक को असम लाया गया और शहर के जयनगर इलाके में पार्ले रेजीडेंसी के ब्लॉक ए के फ्लैट नंबर 7 सी में रखा गया. उनका आरोप है कि युवती ने युवक से करोड़ों रुपये की मांग भी की. इसके अलावा कथित तौर पर पैसे न देने पर आरोपी लड़की ने युवक को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. युवती के चंगुल से बचने के लिए युवक कागज के विभिन्न टुकड़ों पर "कृपया पुलिस को बुलाओ, मेरी मदद करो, मुझे बचाओ" आदि लिखता था और इमारत के ऊपर से राहगीरों को फेंक देता और मदद की भीख मांगता था.

भाजपा नेता के नेत्तृव में परिजन पहुंचे थाना: इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एसटी मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर उरांव के निर्देश मिलने के बाद रविवार को असम प्रदेश भाजपा एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष के नेतृत्व में युवक के परिजन मामले के बारे में जानने के लिए बशिष्ठा थाने पहुंचे. जिसके बाद बशिष्ठा पुलिस द्वारा लड़के और लड़की दोनों को ढूंढा गया और थाने ले जाया गया. बशिष्ठा पुलिस पहले ही पूरी घटना की जांच शुरू कर चुकी है. हालांकि, घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि क्या यह वाकई हनी ट्रैपिंग का मामला है या कुछ और.

Last Updated : Oct 2, 2023, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.