ETV Bharat / state

जेल में बंद अमन साव झारखंड पुलिस के लिए चुनौती, बेबस नजर आ रहा महकमा

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Jul 18, 2023, 9:43 AM IST

गैंगस्टर अमन साव जेल में बंद है, फिर भी वो झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. पुलिस उसके आगे बेबस नजर आ रही है. पतरातू में एनकाउंटर इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि वो जेल में बैठे बैठे आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है.

Crime Jailed Gangster Aman Sao became challenge for Jharkhand Police
डिजाइन इमेज

रांचीः एटीएस के डीएसपी नीरज और पतरातू थाने के सब इंस्पेक्टर सोनू साव को जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव के गुर्गों ने सोमवार की रात गोली मारकर घायल कर दिया. ये घटना तब घटी जब एटीएस डीएसपी नीरज रामगढ़ पुलिस की सहायता से अमन साव के गुर्गों को दबोचने गए थे. यह घटना यह साबित कर रहा है कि अमन साव के लिए जेल ही उसका सम्राज्य बन गया है और अब वह पुलिस वालों को भी अपना निशाना बना रहा है.

इसे भी पढ़ें- Police Criminals Encounter: डीएसपी मेडिका में इलाजरत, सब-इंस्पेक्टर की स्थिति खतरे से बाहर, सर्च ऑपरेशन जारी

अमन साव गिरोह बना बड़ी चुनौतीः झारखंड में अमन साव गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बन रहा है. रांची में कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता पर फायरिंग व हजारीबाग में रित्विक कंपनी के शरत बाबू की हत्या के बाद अमन साव के गुर्गों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया. अमन जेल से ही अपने गैंग को बेहद सफलतापूर्वक ऑपरेट कर रहा है. पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं पा रही है, उल्टा उसके गुर्गे पुलिस पर ही हमला कर रहे हैं.

सोमवार को पुख्ता सूचना मिलने के बाद एटीएस डीएसपी नीरज कुमार अपनी टीम और रामगढ़ पुलिस के साथ अमन के गुर्गों को दबोच ने के लिए पतरातू में डेरा डाले हुए थे. लेकिन अमन के गुर्गे तो हाथ नहीं लगे उनके साथ मुठभेड़ में डीएसपी नीरज को ही गोली लग गई. नीरज को कवर कर रहे पतरातू थाने के सब इंस्पेक्टर सोनू साव ने जब अपराधियों को ललकारा तो उन्हें भी गोली मार दी गई. दोनों को आनन-फानन में सोमवार की देर रात रांची के एक निजी अस्पताल में लाया गया. डीएसपी नीरज को पेट में गोली लगी है जबकि दरोगा को जांघ में. देर रात तक अस्पताल में झारखंड पुलिस के आला अफसरों का तांता लगा रहा. डीजीपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी अस्पताल में ही मौजूद रहे. डीजीपी ने दावा किया है कि किसी भी कीमत पर अमन साव गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा.

घायलों की स्थिति खतरे से बाहरः अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल डीएसपी नीरज और दारोगा सोनू की स्थिति अब खतरे से बाहर है. डॉक्टरों की टीम ने देर रात ऑपरेशन कर दोनों की गोलियां भी निकाल दी है. उन दोनों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

दहशत का दूसरा नाम बना अमनः अमन साव गिरोह की जांच में जुटी पुलिस के समक्ष चौकानें वाले खुलासे हुए हैं. अमन साव के कथित गुर्गे मयंक सिंह के नाम पर फेसबुक पोस्ट कर दहशत फैलायी जाती है. रांची पुलिस और एटीएस ने जब पोस्ट की जांच की तब पाया कि फेसबुक जिस मोबाइल नंबर से एक्टिव है, वह नंबर दुमका जेल की लोकेशन पर सक्रिय है. अमन साव वर्तमान में दुमका जेल में ही बंद है. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों को अंदेशा है कि अमन साव के द्वारा खुद इस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

मलेशिया में बैठकर किया जा रहा फोनः पुलिस ने अमन साव और मयंक सिंह के नाम पर आने वाले इंटरनेट कॉल की जांच की, तब यह पाया गया है कि सभी कॉल मलेशिया से किए जा रहे हैं. पुलिस को अंदेशा है कि गिरोह का कोई सदस्य विदेश में बैठा है, जो वहां से सिर्फ फोन कर धमकाने का काम करता है. पुलिस कई नंबरों की आईएमआई जांच के बाद मलेशिया से फोन किए जाने के नतीजे पर पुलिस पहुंची है. पुलिस ने अमन साव और मयंक सिंह के नाम पर आने वाले फोन के पोर्ट व आईएमआई की जांच कर मिलान की, तब यह पाया कि एक ही आईएमआई नंबर से कई नंबर सक्रिय हैं. नामकुम में बीते दिनों कारोबारी विक्रम शर्मा से भी 50 लाख की रंगदारी अमन साव गिरोह ने मांगी थी. इस नंबर का आईएमआई व दुमका जेल के लोकेशन पर सक्रिय मोबाइल फोन का आईएमआई और पोर्ट का मिलान हुआ है.

Last Updated : Jul 18, 2023, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.