ETV Bharat / state

रांची में बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोर गिरोह में पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल, चोरी की छह बाइक बरामद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 9:17 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/18-December-2023/jh-ran-01-avb-bike-7203712_18122023182624_1812f_1702904184_695.jpg
Five Members Of Bike Thief Gang Arrested In Ranchi

Five members of bike thief gang arrested in Ranchi. रांची पुलिस ने बाइक चोरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की छह बाइक भी बरामद की है.

रांची: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने की है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह शहर के कई इलाकों में सक्रिय था. इस बाइक चोर गिरोह में शामिल तीन अपराधी बाइक की चोरी करते थे और दो अपराधी चोरी की गई बाइक का फर्जी पेपर बनाकर बिक्री करते थे. रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र और सुखदेव नगर इलाके में यह गिरोह ज्यादा सक्रिय था.

बाइक चोरी करने से पहले अपराधी करते थे रेकीः एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची पुलिस को कई दिनों से लगातार बाइक चोरी की सूचना मिल रही थी. उन्होंने बताया कि बाइक चोर गिरोह में शामिल अपराधी बाइक चोरी करने से पहले रेकी करते थे और फिर उसके बाद बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

बाइक चोर गिरोह में पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिलः हैरत की बात यह कि बाइक चोर गिरोह में एक पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल था. जो पुलिस धौंस दिखाकर लोगों को डराता-धमकता था. एसएसपी ने बताया कि गिरोह के पास से चोरी की छह बाइक बरामद की गई है और कई मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.

जगह-जगह सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को किया जाएगा तैनातः एसएसपी ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सादे लिबास में कई इलाकों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. असामाजिक तत्वों पर शक होते ही पुलिस तुरंत ही उसे हिरासत में ले लेती है और उससे पूछताछ करती है. एसएसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में बाइक चोर गिरोह पर और भी नकेल कसा जाएगा.

आम लोगों से सावधान रहने की अपीलः वहीं बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रांची पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सड़क किनारे या कहीं भी अपनी गाड़ी पार्क ना करें. बाइक को पार्क करने से पहले अच्छी तरह से लॉक करें, ताकि बाइक चोर गिरोह यदि चोरी करना भी चाहे तो उन्हें पकड़ा जा सके. क्योंकि लॉक की गई बाइक को चोरी करने के दौरान कई तरह की समस्याएं होती हैं. जिस वजह से कई बार चोर रंगे हाथ पकड़े जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

Ranchi Crime News: बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की ऑटो समेत 10 मोटरसाइकिल बरामद

बोकारो के बाइक चोर रांची में एक्टिव, सरगना सहित पांच गिरफ्तार

शर्मनाक! एक साल से लापता हैं राज्य की 82 लड़कियां और 52 लड़के, पूरे सिस्टम पर उठे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.