ETV Bharat / state

रांची में राजनीति के धुरंधर जब उतरे क्रिकेट के मैदान में, तब क्या हुआ पढ़ें पूरी रिपोर्ट

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 7:56 AM IST

रांची में विधायकों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच गया. इस मैच में विधानसभा अध्यक्ष एकादश और मुख्यमंत्री एकादश के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर विधानसभा अध्यक्ष एकादश ने मुख्यमंत्री एकादश को पटखनी दे दी.

Maitri cricket match
विधायकों के बीच खेला मैत्री क्रिकेट मैच

रांचीः राजनीति के धुरंधर क्रिकेट के मैदान में आ जाए तो वह देखने लायक मैच होता है. कुछ ऐसा ही नजारा धुर्वा स्थित जेसीए स्टेडियम में बुधवार की शाम देखने को मिला. मैत्री क्रिकेट मैच में विधानसभा अध्यक्ष एकादश और मुख्यमंत्री एकादश के बीच मुकाबला हुआ. विधानसभा अध्यक्ष एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 12 ओवर में 130 रन बनाये. विधानसभा अध्यक्ष एकादश ने यह मैच 63 रनों से जीत लिया.

यह भी पढ़ेंःराज्य में खतियान आधारित नियोजन नीति संभव नहीं, सीएम बोले, 30 हजार पदों पर नियुक्ति जल्द

विधानसभा अध्यक्ष एकादश के 130 रनों की चुनौती को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मैदान में बैटिंग के लिए सबसे पहले उतरे. मुख्यमंत्री ने पूर्व खेल मंत्री अमर बाउरी की पहली बॉल पर चौका लगाकर खाता खोला. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ज्यादा देर तक पिच पर मुख्यमंत्री का साथ नहीं दे सके. स्वास्थ्य मंत्री जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद बैटिंग करने विधायक इरफान अंसारी आए. मुख्यमंत्री एकादश की पारी शुरू से लड़खड़ाती नजर आई. हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कप्तानी पारी खेली, छह ओवर तक पिच पर जमे रहे. लेकिन वो बीजेपी विधायक रणधीर सिंह के बॉल पर कैच आउट हो गए. मुख्यमंत्री का कैच विधायक नवीन जायसवाल ने लिया. इसके बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. जिस वजह मुख्यमंत्री एकादश यह मैच 63 रनों हार गया.


इससे पहले मैत्री मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एकादश की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 130 रन बनाए. टीम के लिए विधायक अमित मंडल ने नाबाद 48 रन, सुदेश कुमार महतो ने नाबाद 26, रणधीर कुमार सिंह ने नाबाद 22 और नवीन कुमार जयसवाल ने नाबाद 19 रन बनाए. इसके बाद 131 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुख्यमंत्री एकादश की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी. टीम के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 28 और इरफान अंसारी ने 23 रन बनाए. विधानसभा अध्यक्ष एकादश के लिए रणधीर कुमार सिंह ने 3 विकेट झटके. इस तरह विधानसभा अध्यक्ष एकादश ने 63 रनों से मैच जीत लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अत्याधुनिक रियल स्टार ग्रास रिमूवर मशीन का उद्घाटन किया. इस मशीन के जरिए स्टेडियम में एक से बढ़कर एक डिजाइन में घास काटी जा सकेगी. इससे मैदान की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी.

Last Updated : Mar 24, 2022, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.