ETV Bharat / state

सीपीएम नेता वृंदा करात ने दी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, कहा- धरती आबा की लड़ाई को जारी रखने की जरूरत

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:16 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 10:46 PM IST

रांची में सीपीएम नेता वृंदा करात ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि (Brinda Karat pays tribute to Lord Birsa Munda) दी. मीडिया से बात करते हुए वृंदा करात ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने से आम लोग परेशान हो रहे हैं.

cpm-leader-brinda-karat-pays-tribute-to-lord-birsa-munda-in-ranchi
सीपीएम नेता वृंदा करात

रांची: भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर सीपीएम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात (CPM leader Brinda Karat) रांची पहुंचीं. जहां पर उन्होंने बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बताया कि झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर निश्चित तौर पर खराब है. जिस तरह से व्यापारियों की हत्या हो रही है और छिटपुट घटनाएं देखने को मिल रही है, इससे कहीं ना कहीं लोगों को परेशानी हो रही है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में गुंडे प्रवृत्ति लोगों को संरक्षण देने का काम बीजेपी करती है.

सीपीएम नेता वृंदा करात
Last Updated : Jun 9, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.