ETV Bharat / state

सीएम का काफिला रोकने की भाकपा माले ने की निंदा, कहा-भाजपा फैला रही अराजकता

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:26 PM IST

CPI Male condemned to stop CM's convoy
भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद

रांची के ओरमांझी में युवती की सिरकटी लाश मिलने के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. इसको लेकर बीते दिन सीएम का काफिला रोकने की कोशिश में बवाल हुआ था. अब भाकपा माले ने इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ा है और घटना की निंदा की है. भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने भाजपा पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.

रांची: राजधानी रांची के ओरमांझी में एक युवती की सिरकटी लाश मिलने के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. इसको लेकर सोमवार को सीएम का काफिला रोकने के दौरान बवाल पर अब भाकपा माले ने भाजपा को घेरा है. भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने घटना की निंदा करते हुए भाजपा पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि ओरमांझी की घटना और किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने के लिए उपद्रवियों द्वारा किया गया बवाल निंदनीय है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को विरोध जताने का हक है लेकिन कानून हाथ में लेकर अगर कोई विरोध जताता है तो इस पर कई सवाल खड़े होते हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भाकपा माले ने पूरी घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से जिस तरह के बयान आ रहे हैं उससे यह प्रतीत होता है कि वह उपद्रवियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश और कर्नाटक के तरह झारखंड में भी सरकार गिराने की साजिश कर रही है लेकिन उनका यह साजिश जब सफल नहीं हो रही है तो वह इस तरह की घटनाओं को कराकर अराजकता पैदा करना चाहती है, ताकि सरकार पर दबाव बने और राज्य की जनता के समक्ष सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-7 जनवरी को झारखंड के 20 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, रांची में दोबारा होगा पूर्वाभ्यास

प्रदेश सरकार का बचाव
इस दौरान जनार्दन प्रसाद ने कहा कि राज्य में निश्चित रूप से महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं जो चिंता का विषय है. हालांकि सरकार इसको रोकने के लिए गंभीर है. उन्होंने प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली में बदलाव पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि कई ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जो भाजपा के शासनकाल से ही लापरवाही बरत रहे हैं और उनका यह लापरवाही बरतने का आलम आज भी जारी है. इसीलिए दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. उन्होंने उपद्रवियों के कानून हाथ में लेने की भी निंदा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.