ETV Bharat / state

बन्ना गुप्ता के अश्लील वायरल वीडियो पर सियासत तेज, सीपी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछे ये सवाल

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 7:10 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वायरल वीडियो ने झारखंड की राजनीति को कई दिनों से गर्म कर रखा है. बन्ना गुप्ता ने बुधवार को निर्दलीय विधायक सरयू राय और भाजपा विधायक सीपी सिंह पर एक साथ हमला बोला. इसके बाद सीपी सिंह ने पलटवार किया है.

CP Singh asked questions on obscene viral video
डिजाइन इमेज

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल अश्लील वीडियो मामले में सीपी सिंह ने बन्ना गुप्ता के लगाए गए आरोपों पर कुछ सवाल किए हैं. उन्होंने कहा है कि बुधवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरम्यान जिस तरह से पानी की घूंट पी पीकर उनके नाम का जिक्र किया उससे लगने लगा है कि लोग शराफत को कमजोरी समझने की अक्सर भूल कर बैठते हैं. यही भूल बन्ना गुप्ता ने भी की है. उन्होंने कहा कि इस कीचड़ में कूदना तो बिल्कुल भी नहीं चाहता लेकिन बुधवार को जब बन्ना गुप्ता के प्रेस कॉन्फ्रेंस से लगभग साफ ही हो गया है कि वे अपने मामले की लीपापोती में लग गए हैं. इसलिए वे कुछ सवाल उनसे पूछना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में हनी ट्रैप और फनी ट्रैप बना जुमला, सुर्खियों में दो नेता, पब्लिक के बीच किस तरह की हो रही है चर्चा, पढ़ें रिपोर्ट

सीपी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कुछ सवाल पूछा हैं. उसमें पहला सवाल है कि '24 की रात को उनके फोन नंबर पर रात 1:15 बजे आए कॉल, कॉल उठाने से लेकर काटने तक जो भी 15-20 सेकेंड लगा होगा उसकी पूरी जानकारी मोबाइल नंबर के साथ ही उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सभी को दे दी है, तो अब किंतु परंतु कहां है बन्ना गुप्ता जी?'

सवाल नंबर-2: ऐसे हजारों मामले आजकल रोज सामने आ रहे हैं, पैसे कमाने का एक बेहद ही घटिया और बेहूदा तरीका शातिर अपराधियों ने इजाद किया है. जो फंसा वो या तो पैसे देकर पीछा छुड़ा रहा है, कुछ घर छोड़कर भाग गए तो कुछ ने अपराध बोध में जान ही दे दी. लोगों के बीच इसे लेकर जागरूकता फैलाना जरूरी है. क्या आप स्पष्टता से बता पाएंगे की आप ऐसे किसी मामले में फंसे हैं या आपका मामला कुछ 'दूसरा' है?

सवाल नंबर-3: कहीं ऐसा तो नहीं की बन्ना गुप्ता जी के मामले को दबाने या छिपाने के लिए उनके या उनके सहयोगियों के ही द्वारा कुछ ऐसा षड्यंत्र किया गया हो, कि उनका मामला ठंडा हो जाए या दब जाए? लेकिन षड्यंत्र तो विफल हो गया, अब क्या कीजिएगा बन्ना गुप्ता जी? पुलिस इसकी भी जांच करें एवं वस्तु स्तिथि बताए.

सवाल नंबर-4: कल भी मैं सुबह सोकर उठा तो देखा की 24 की रात्रि 1:15 की तरह 25 की रात्रि को भी 1:25 बजे दूसरे नंबर से एक मिस्ड कॉल आया था, मतलब बन्ना गुप्ता समझ लिए हो क्या भाई? या कांग्रेसी समझ लिए हो? कार्रवाई के लिए इसकी जानकारी मैंने एसएसपी, रांची और थाना प्रभारी, लालपुर को कल दोपहर में ही दे दी है. सरकार आपकी है, आप सरकार में मंत्री हैं बन्ना गुप्ता जी, जरा पता लगाएं की आखिर माजरा क्या है?

सवाल नंबर-5: आखिर बन्ना गुप्ता मीडिया के सवालों से भागते हुए क्यों दिखे? क्या उनमें जरा भी हिम्मत है कि वें बताएं कि आखिर वे किससे बात कर रहे थे? मोबाइल नंबर क्या था? समाचार पत्रों से मुझे जो समझ आया, उससे प्रतीत होता है कि आपका मामला मेरे मामले से बेहद अलग है. आप मेरे मामले की ओट लेने को इतने आतुर क्यों हैं?

सवाल नंबर-6: मुझे रांची पुलिस पर पूरा भरोसा है की वे मामले का उद्भेदन जरूर करेंगे, लेकिन एहतियातन तौर पर मैने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को भी एक पत्र लिखूंगा (चूंकि नंबर पूर्वी यूपी का बताया जा रहा है) कि जरा वे भी अपने स्तर से पता लगाएं कि इन सबके पीछे कौन है. क्या बन्ना गुप्ता भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग करने की हिम्मत रखते हैं?

इन सवालों के बाद सीपी सिंह ने कहा कि 'मैं तो सलाह दूंगा की वे एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखें और अपने मामले के साथ साथ मुझे फंसाने की विफल कोशिश करने वालों को भी सजा दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग करें. उम्मीद है झारखंड सरकार में एक मंत्री के रूप में कुछ नहीं तो इतना तो कर ही सकते हैं आप.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.