ETV Bharat / state

अवैध वाटर कनेक्शनः रांची नगर निगम के लिए बन गई है बड़ी चुनौती

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 3:15 PM IST

राजधानी रांची में बढ़ती शहरी आबादी को पीने का पानी मुहैया कराना नागरिक अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. अवैध वाटर कनेक्शनों के माध्यम से पीने के पानी की निकासी और नेटवर्क के खराब रखरखाव की वजह से पानी की बर्बादी हो रही है. इसको लेकर निगम कार्रवाई का मन बना रही है.

corporation-upset-over-illegal-water-connection-in-ranchi
अवैध वाटर कनेक्शन

रांचीः राजधानी रांची में बढ़ती शहरी आबादी को पीने का पानी मुहैया कराना नागरिक अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. अवैध वाटर कनेक्शनों के माध्यम से पीने के पानी की निकासी और नेटवर्क के खराब रखरखाव की वजह से पानी की बर्बादी हो रही है. हालांकि पानी के संरक्षण के लिए रांची नगर निगम की ओर से रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है. साथ ही सार्वजनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की भी शुरुआत हरमू मैदान से की गई है. बावजूद इसके अवैध कनेक्शन और पाइप लीकेज समेत अवैध तरिके से पानी निकासी की वजह से भी कई समस्याएं लगातार जारी है. हालांकि रांची नगर निगम का दावा है कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है और जल्द ही इन समस्याओं से निजात मिल पाएगी.

देखें पूरी खबर
वाटर सप्लाई पर निर्भर बड़ी आबादी

रांची नगर निगम क्षेत्र में बढ़ी आबादी पीने के पानी के लिए वाटर सप्लाई पर निर्भर करती है. पीने का पानी लाखों लोगों तक इसके माध्यम से पहुंचता है. लेकिन वैध वाटर कनेक्शन की बात करें तो अब तक महज 30 से 35 हजार ही ऐसे कनेक्शन है. लेकिन अवैध रूप से लाखों लोग इन पाइपलाइन से पानी निकासी करते हैं. साथ ही वैध कनेक्शनों में भी अब तक पूरी तरह से मीटर की व्यवस्था नहीं हो पाई है. हालांकि धीरे-धीरे लोग मीटर लगा रहे हैं. ताकि वाटर चार्ज सही तरीके से आ सके और वह उसका भुगतान कर सके, साथ ही वाटर सप्लाई भी सही तरीके से नहीं हो पाती है. कभी निर्धारित समय पर पानी नहीं आता तो कभी गंदा पानी सप्लाई होता है. जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वंही वाटर पाइप लाइन में छेद करके भी लाखों लोग पानी निकासी करते हैं.

अभियान चलाने की तैयारी

ऐसे में रांची नगर निगम की ओर से लोगों को पीने का पानी मुहैया हो सके और गर्मी में परेशानी ना हो, इसको लेकर रणनीति तैयार की गई है. साथ ही अवैध वाटर कनेक्शन के खिलाफ और पाइप लीकेज की वजह से बर्बाद हो रहे पानी को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाए जाने की तैयारी की जा रही है. रांची नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार ने इस बाबत कहा है कि अवैध वाटर कनेक्शन को लेकर ड्राइव चलाया जाएगा और चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, उन्होंने कहा कि इनलीगल डीप बोरिंग की भी शिकायत आ रही है. जिसकी वजह से कई इलाकों में वाटर लेवल नीचे जा रहा है, इसको लेकर भी छापेमारी अभियान चलाई जाएगी, ताकि रांची वासियों को गर्मी के समय पानी की किल्लत ना हो.

इसे भई पढ़ें- राम मंदिर निर्माण को लेकर दान संग्रह अभियान, आम लोगों से सहायता की अपील


की जाएगी कार्रवाई

मेयर आशा लकड़ा का कहना है कि वाटर कनेक्शन लेने को लेकर नगर निगम द्वारा वर्ष 2015-16 से ही लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है और जिन लोगों ने अवैध रूप से कनेक्शन लिया था. उन्हें नोटिस भी दी गई थी और जुर्माना भी वसूला गया. लेकिन फिर भी बड़े पैमाने पर अवैध कनेक्शन की समस्या है, इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि जो लोग अवैध वाटर कनेक्शन लिए हुए है. वह कानूनी तौर पर कनेक्शन ले. वहीं वार्ड पार्षद अरुण झा ने कहा कि राजधानी होने की वजह से रांची में आबादी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में वैध कनेक्शन की संख्या कम है. लेकिन लाखों लोग गलत तरीके से पानी ले रहे हैं. ऐसे में नगर निगम परिषद की बैठक में नए कनेक्शन को लेकर बातों को रखा गया है.

अवैध वाटर कनेक्शन को लेकर फीडबैक लिया जा रहा

इस मसले पर उपनगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने कहा है कि अवैध वाटर कनेक्शन को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है और इस पर कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की समस्या होती है. ऐसे में कई जगह पाइप में लीकेज है. उसको जोन बांटकर बंद करने की कार्रवाई की जा रही है और अवैध कनेक्शन के कंप्लेन आने पर कार्रवाई की जाएगी. रांची में अवैध वाटर कनेक्शन की वजह से सही तरीके से लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लेकिन कहीं ना कहीं पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से बेहतर पहल नहीं करने का नतीजा भी इसे माना जा सकता है कि लोग वाटर सप्लाई के पाइप में छेद कर पीने का पानी लेने को मजबूर है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.