ETV Bharat / state

कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 5:47 AM IST

Updated : Jul 30, 2020, 7:18 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना ने न सिर्फ आम लोगों की जेब हल्की कर दी है बल्कि इसका सीधा असर राज्य सरकार के खजाने पर भी पड़ा है. एक तरफ जहां सरकार की आमदनी के स्रोत सीमित हो गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रेवेन्यू कलेक्शन भी प्रभावित हो गया है. वित्त वर्ष 2020-21 के पहले क्वार्टर में इसी अवधि के दौरान वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में रेवेन्यू कलेक्शन 20% घट गया है. आंकड़ों के हिसाब से वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में जहां राज्य सरकार को रेवेन्यू के रूप में 12,700 करोड़ की आमदनी हुई थी. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में यह घटकर 10,420 करोड़ के आसपास पहुंच गई. हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष में केंद्र सरकार से मिले अनुदान की मात्रा ज्यादा है. वित्त वर्ष 2020-21 में अब तक राज्य सरकार को केंद्र से 3,370 करोड़ रुपए केंद्रीय अनुदान के रूप में प्राप्त हुए हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,560 करोड़ का था. सत्ताधारी दल के केंद्रीय महासचिव का दावा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जिस दशा में अर्थव्यवस्था मिली थी, वह संकट वाली परिस्थितियां थी.

corona-virus-hits-tax-collection-in-jharkhand
कोरोना ने काटी सरकारी की जेब

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना ने न केवल आम लोगों की जेब हल्की कर दी है बल्कि इसका सीधा असर राज्य सरकार के खजाने पर भी पड़ा है. एक तरफ जहां सरकार की आमदनी के स्रोत सीमित हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ रेवेन्यू कलेक्शन भी प्रभावित हो गया है. सरकारी आंकड़ों पर यकीन करें तो वित्त वर्ष 2020-21 के पहले क्वार्टर में इसी अवधि के दौरान वित्त वर्ष 2019-20 में हुए रेवेन्यू कलेक्शन में 20% से अधिक की कमी हुई है.

देखें स्पेशल स्टोरी

आंकड़ों के हिसाब से वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में जहां राज्य सरकार को रेवेन्यू के रूप में 12,700 करोड़ की आमदनी हुई थी. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में यह घटकर 10,420 करोड़ के आसपास पहुंच गई. हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष में केंद्र सरकार से मिले अनुदान की मात्रा ज्यादा है. वित्त वर्ष 2020-21 में अब तक राज्य सरकार को केंद्र से 3,370 करोड़ रुपए केंद्रीय अनुदान के रूप में प्राप्त हुए हैं. जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,560 करोड़ का था.

सरकारी आमदनी के प्रमुख सोर्स

राज्य सरकार की आमदनी के दो प्रमुख सोर्स हैं. एक तो उसे केंद्रीय करों में अपनी हिस्सेदारी और सरकारी योजनाओं में केंद्र का अंश प्राप्त होता है. वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग विभागों से टैक्स के रूप में सरकार रेवेन्यू कलेक्ट करती है. उन प्रमुख स्रोत के रूप में उत्पाद विभाग, निबंधन विभाग, परिवहन विभाग, भू-राजस्व विभाग और खनन विभाग शामिल हैं.

रेवेन्यू बढ़ाने के लिए किए गए उपाय

रेवेन्यू बढ़ाने के मकसद से राज्य सरकार ने उत्पाद विभाग में एक तरफ जहां वैट में बढ़ोत्तरी की है, वहीं दूसरी तरफ विशेष कर भी लगाया गया. जिसकी वजह से शराब के मूल्यों में 30% तक की वृद्धि भी हुई है. वहीं पेट्रोल और डीजल पर दी जा रही छूट भी राज्य सरकार ने वापस ले ली. इसकी वजह से कीमत बढ़ोतरी हुई. इसके अलावे अलग-अलग उद्योगों की उत्पादन इकाई लंबे समय तक बंद रहे. हालांकि राज्य के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल एरिया आदित्यपुर में उत्पादन शुरू करने को लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है, लेकिन उसकी वजह से भी राज्य सरकार की आय पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

टैक्स कलेक्शन में आई गिरावट

अगर टैक्स कलेक्शन की बात करें तो एक्साइज डिपार्टमेंट में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 100 करोड़ रुपए की आमदनी राज्य सरकार को हुई है. वहीं 2019-20 में यह आंकड़ा पहली तिमाही में 630 करोड़ का था. वहीं भू-राजस्व की बात करें तो वित्त वर्ष 2019-20 में यह 55 करोड़ के आसपास था. जबकि मौजूदा वित्त वर्ष के फर्स्ट क्वार्टर में यह 15 करोड़ के आसपास सिमट कर रह गया. देश में अपनी खदानों के लिए विख्यात झारखंड में खान विभाग की आमदनी में भी काफी कमी आई है.

इसी अवधि में पिछले वित्त वर्ष में राज्य सरकार को 1,135 करोड़ की आमदनी हुई थी. वहीं इस वित्त वर्ष में यह 720 करोड़ों रुपए में सिमट गया. निबंधन विभाग में पहली तिमाही में पिछले वित्त वर्ष में 62 करोड़ की आमदनी हुई थी. इस वित्त वर्ष के फर्स्ट क्वार्टर में यह 23 करोड़ तक ही पहुंच पाया, जबकि परिवहन विभाग में पिछले वित्त वर्ष के फर्स्ट क्वार्टर में 234 करोड़ राज्य सरकार ने कमाए थे. वहीं इस वित्त वर्ष के फर्स्ट क्वार्टर में 90 करोड़ का आंकड़ा छू पाया.

केंद्रीय करों की हिस्सेदारी से भी मिले रुपये

केंद्रीय करों की हिस्सेदारी की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राज्य सरकार को 4,665 करोड़ रुपए मिले थे. वहीं इस वित्त वर्ष में यहां से 4,440 करोड़ हासिल हुए हैं. अगर कमर्शियल टैक्स की बात करें तो राज्य सरकार को पिछले वित्त वर्ष के फर्स्ट क्वार्टर में 3,356 करोड़ रुपए मिले थे. वहीं इस साल 1,650 करोड़ रुपए आमदनी हुई है.

मंत्री और सत्ताधारी दल का दावा

इस बाबत राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव कहते हैं कि टैक्स कलेक्शन की स्थिति थोड़ी सुधरी है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह प्रभावित हुई थी. वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे का दावा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जिस दशा में अर्थव्यवस्था मिली थी, वह संकट वाली परिस्थितियां थी. उन्होंने साफ कहा कि एक तरफ राज्य का खजाना खाली था. वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कारण टैक्स कलेक्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ.

Last Updated : Jul 30, 2020, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.