ETV Bharat / state

रांची: कोरोना से पुलिसकर्मी की गई जान, डीजीपी भी हुए संक्रमित

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 1:13 AM IST

रांची में कोरोना संक्रमित एक पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था. इधर, डीजीपी समेत कई पुलिस अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य में 150 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं.

Corona-infected policeman died in ranchi
रांची में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की मौत

रांची: राजधानी रांची में मंगलवार को कोरोना से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. स्पेशल ब्रांच मुख्यालय में तैनात चतुर्थवर्गीय कर्मी संतोष कुमार कोरोना संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि संतोष ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली थी. ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था. देवघर के एक पुलिसकर्मी श्रीरिस हेंब्रम की भी मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा

डीजीपी समेत कई अधिकारी संक्रमित

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा, आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार, कोडरमा एसपी डॉ. एहतेशाम बकारिव और लातेहार एसपी प्रशांत आनंद भी कोरोना संक्रमित हैं. साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा कोरोना से ठीक हो चुके हैं. संक्रमित पुलिस अधिकारी होम आइसोलेशन में हैं. पुलिस अधिकारियों ने भी कोरोना की वैक्सीन ली है.

150 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित

वर्तमान में राज्य में 150 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. सर्वाधिक संक्रमित पुलिसकर्मी स्पेशल ब्रांच मुख्यालय से हैं. जगुआर, जैप और आईआरबी बटालियन में भी पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन सेंटर भी बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.