ETV Bharat / state

Corona in Jharkhand: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र से कोरोना एसओपी जारी करने का किया आग्रह, कहा- नियंत्रण में हैं हालात

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:23 AM IST

झारखंड में कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि स्थिति कंट्रोल में है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना गाइडलाइन और SOP जारी करने का आग्रह किया है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार इन दिनों तेज है. राज्य के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना के नए संक्रमित मिल रहे हैं. राज्य के 24 में से 19 जिलों में अभी कुल मिलाकर 486 एक्टिव केस है, बावजूद इसके सरकारी स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए गंभीर प्रयास होता नहीं दिख रहा. राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या और केंद्र से अभी तक वैक्सीन नहीं मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, जो भी केस कोरोना के मिले हैं, वह माइल्ड लक्षण वाले हैं या बिना लक्षण वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Corona Update: कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 500 के पार, पिछले 24 घंटे में मिले 81 नए मरीज

ज्यादातर कोरोना मरीज माइल्ड या बिना लक्षण वाले- बन्ना गुप्ता: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उन्होंने आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए अगर केंद्र ही गाइडलाइन और SOP जारी कर दे तो बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र से 50 हजार वैक्सीन की मांग के बावजूद अभी तक वैक्सीन नहीं मिलने पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की. उन्होंने बस इतना कहा कि दूध का जला मट्ठा भी फूंक फूंक कर पीता है, इसलिए हमने वैक्सीन की मांग केंद्र की सरकार से की थी.

कोरोना के डेल्टा वैरियंट की विकट परिस्थितियों से निकल गए तो अब उतनी चिंता नहीं- बन्ना गुप्ता: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब हम डेल्टा वैरियंट के विकट परिस्थितियों से निकल गए, जब संसाधनों की घोर कमी राज्य में थी. अब तो हम संसाधनों से लैस हैं. राज्य में कई आरटीपीसीआर लैब हैं, जीनोम सिक्वेसिंग मशीन है, पीएसएम मशीन है, ऐसे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत अभी नहीं है.

राज्य में अभी कोरोना के 486 एक्टिव केस: राज्य में कोरोना संक्रमण के अभी 486 एक्टिव केस हैं. सबसे अधिक 243 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में है. वहीं रांची में कोरोना के 88 एक्टिव केस हैं. पश्चिमी सिंहभूम में 4, रामगढ़ में 3, पलामू में 12, लोहरदगा में 21, लातेहार में 16, कोडरमा में 2, खूंटी में 3, हजारीबाग में 10, गुमला में 10, गोड्डा में 5, गिरिडीह में 7, गढ़वा में 1, धनबाद में 16, देवघर में 19, चतरा में 1 और बोकारो में 8 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. दुमका, पाकुड, साहिबगंज, जामताड़ा और सिमडेगा ऐसे पांच जिले हैं, जहां अभी कोरोना के एक्टिव केस नहीं हैं. वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने की वजह से राज्य में कोरोना टीकाकरण पूरी तरह से बंद है.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार इन दिनों तेज है. राज्य के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना के नए संक्रमित मिल रहे हैं. राज्य के 24 में से 19 जिलों में अभी कुल मिलाकर 486 एक्टिव केस है, बावजूद इसके सरकारी स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए गंभीर प्रयास होता नहीं दिख रहा. राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या और केंद्र से अभी तक वैक्सीन नहीं मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, जो भी केस कोरोना के मिले हैं, वह माइल्ड लक्षण वाले हैं या बिना लक्षण वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Corona Update: कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 500 के पार, पिछले 24 घंटे में मिले 81 नए मरीज

ज्यादातर कोरोना मरीज माइल्ड या बिना लक्षण वाले- बन्ना गुप्ता: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उन्होंने आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए अगर केंद्र ही गाइडलाइन और SOP जारी कर दे तो बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र से 50 हजार वैक्सीन की मांग के बावजूद अभी तक वैक्सीन नहीं मिलने पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की. उन्होंने बस इतना कहा कि दूध का जला मट्ठा भी फूंक फूंक कर पीता है, इसलिए हमने वैक्सीन की मांग केंद्र की सरकार से की थी.

कोरोना के डेल्टा वैरियंट की विकट परिस्थितियों से निकल गए तो अब उतनी चिंता नहीं- बन्ना गुप्ता: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब हम डेल्टा वैरियंट के विकट परिस्थितियों से निकल गए, जब संसाधनों की घोर कमी राज्य में थी. अब तो हम संसाधनों से लैस हैं. राज्य में कई आरटीपीसीआर लैब हैं, जीनोम सिक्वेसिंग मशीन है, पीएसएम मशीन है, ऐसे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत अभी नहीं है.

राज्य में अभी कोरोना के 486 एक्टिव केस: राज्य में कोरोना संक्रमण के अभी 486 एक्टिव केस हैं. सबसे अधिक 243 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में है. वहीं रांची में कोरोना के 88 एक्टिव केस हैं. पश्चिमी सिंहभूम में 4, रामगढ़ में 3, पलामू में 12, लोहरदगा में 21, लातेहार में 16, कोडरमा में 2, खूंटी में 3, हजारीबाग में 10, गुमला में 10, गोड्डा में 5, गिरिडीह में 7, गढ़वा में 1, धनबाद में 16, देवघर में 19, चतरा में 1 और बोकारो में 8 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. दुमका, पाकुड, साहिबगंज, जामताड़ा और सिमडेगा ऐसे पांच जिले हैं, जहां अभी कोरोना के एक्टिव केस नहीं हैं. वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने की वजह से राज्य में कोरोना टीकाकरण पूरी तरह से बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.