ETV Bharat / state

जेल में रची गई थी कारोबारी की हत्या की साजिश, दो अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 9:58 PM IST

Businessman Pritam Singh की हत्या की साजिश अपराधी राज वर्मा ने रची थी. हालांकि हमले में प्रीतम सिंह की जान बच गई और वो फिलहाल रिम्स में इलाजरत है. जेल में ही यह साजिश रची गई थी.

conspiracy to kill the businessman in ranchi jail
conspiracy to kill the businessman in ranchi jail

रांचीः राजधानी के बरियातू इलाके में रहने वाले गैस चूल्हे के कारोबारी प्रीतम कुमार सिंह(Businessman Pritam Singh) की हत्या की साजिश रांची जेल में रची गई थी. हालांकि प्रीतम सिंह की किस्मत अच्छी थी. दो गोली लगने के बावजूद उनकी जान बच गई. हमले की पूरी साजिश रांची के शातिर अपराधी राज वर्मा(criminal raj verma) ने रांची जेल में बैठकर ही रची थी. रांची पुलिस ने इस मामले में कामयाबी हासिल करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जमीन विवाद बनी वजहः प्रीतम सिंह(Businessman Pritam Singh) पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची के सीनियर एसपी के द्वारा सदर डीएसपी, बरियातू थानेदार और टेक सेल की टीम को जिम्मेवारी दी गई थी. टेक्निकल सेल और मानव इनपुट के आधार जब पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी तब गोलीबारी के साजिश के तार रांची जेल से जुड़ने लगे. क्योंकि पुलिस के हाथ जो भी सबूत लग रहे थे, वह जेल की तरफ इशारा कर रहे थे. इसी बीच बरियातू थानेदार ज्ञानरंजन को यह जानकारी मिली कि गोलीबारी के लिए अपराधियों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया था वह बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक सिंह की है.

जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले दीपक को धर दबोचा गया. दीपक की निशानदेही पर चुटिया इलाके से वैभव कुमार सिंह उर्फ सन्नी को दबोचा गया. पुलिस की पूछताछ में वैभव और दीपक सिंह ने स्वीकार किया है कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी राज वर्मा ने ही प्रीतम सिंह (Businessman Pritam Singh) की हत्या करने का आदेश दिया था. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने यह बताया है कि राज वर्मा (criminal raj verma) जमीन विवाद और कुछ दूसरी वजह से प्रीतम सिंह से नाराज चल रहा था. इसी वजह से उसने जेल में बैठे बैठे ही उसकी हत्या की साजिश रची थी.

शूटर की पहचान, जल्द होगा गिरफ्तारः मिली जानकारी के अनुसार गैंगवार में मारे गए अपराधी कालू लामा के कुछ सहयोगियों को ही राज वर्मा ने प्रीतम(Businessman Pritam Singh) की हत्या करने की सुपारी दी थी. घटना की पूरी जानकारी वैभव और दीपक को भी थी. दीपक ने घटना को अंजाम दिलवाने के लिए अपनी बाइक अपराधियों को दी थी. सदर डीएसपी प्रभात रंजन के अनुसार जिस अपराधी के द्वारा गोली चलाई गई है उसकी भी पहचान कर ली गई है जल्दी ही वह पुलिस के गिरफ्त में होगा.

कालू लामा और राज वर्मा गिरोह सक्रियः पुलिस की छानबीन में यह जानकारी मिली है कि बरियातू के एदलहातु इलाके में कालू लामा के मौत के बाद राज वर्मा (criminal raj verma) का गिरोह ही काम कर रहा है. जमीन पर कब्जे को लेकर यह गिरोह कई लोगों को टारगेट कर चुका है. इससे पहले मार्बल कारोबारी कुंदन सिंह की हत्या भी राज वर्मा के द्वारा ही की गई थी. इसी मामले में गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे जेल भेजा था. लेकिन जेल में रहने के बावजूद वह आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलवा रहा है. अब पुलिस इस पूरे गिरोह के अपराधियों का खाका तैयार करने में जुटी है ताकि इन पर नकेल कसा जा सके.


इलाजरत है प्रीतमः सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि बीते रविवार को बरियातू थाना क्षेत्र के सिंदवार टोली में प्रीतम कुमार सिंह नाम के कारोबारी को दो अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई थी. गोली लगने से घायल प्रीतम(Businessman Pritam Singh) को पुलिस की सहायता से आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिस वजह से उसकी जान बच गई थी. फिलहाल अभी भी प्रीतम का रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.