ETV Bharat / state

TAC पर सरकार को कांग्रेस की सलाह, बंधु ने कहा- टीएसी पर राज्यपाल की सलाह मान लेनी चाहिए

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 8:37 PM IST

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने सरकार से टीएसी पर राज्यपाल की सलाह मान लेने की अपील की है. उन्होंने कांग्रेस सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के बाद ये बातें कही. कांग्रेस ने 31 मार्च तक राज्य में 15 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

Congress membership campaign
Congress membership campaign

रांची: झारखंड कांग्रेस ने 31 मार्च 2022 तक 15 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति और अब तक राज्य भर में चले सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक सोमवार को रांची में की गई. कांग्रेस के राज्य निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में सभी जिला के कांग्रेस अध्यक्ष, सदस्यता प्रभारी की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने भी शिरकत की. समीक्षा बैठक में सदस्यता अभियान का जिलावार समीक्षा की गई और सदस्यता अभियान में तेजी लाने को कहा गया.

ये भी पढ़ें- सोनिया और राहुल से मिलेंगे झारखंड कांग्रेस के विधायक और मंत्री, दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू


राज्य में अभी तक करीब 6 लाख ही नए सदस्य बना पाई है कांग्रेस, 31 मार्च तक कैसे पूरा होगा लक्ष्य: झारखंड में 31 मार्च 2022 तक 15 लाख नए सदस्य बनने का लक्ष्य कांग्रेस ने रखा है पर अभी तक राज्य में महज 6 लाख ही नए लोगों को कांग्रेस जोड़ पाई है. ऐसे में इतने कम समय में कैसे 15 लाख का लक्ष्य पाया जा सकेगा. इस सवाल के जवाब में राजेश ठाकुर ने कहा कि किसी भी अभियान के लास्ट समय मे तेजी आती है और कांग्रेस इसे पूरा कर लेगी. इसी के लिए डिजिटल माध्यम से भी सदस्यता बढ़ाई जाएगी. राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य के दौरे पर आए दो सहायक निर्वाची पदाधिकारी 13 फरवरी तक अलग अलग जिलों में जाकर भी सदस्यता अभियान की जमीनी हकीकत का आकलन करेंगे.

देखें पूरी खबर
सोमवार को दिल्ली में राहुल-सोनिया गांधी से मिलकर दिल की बात कहेंगे कांग्रेसी: समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सभी विधायक, मंत्री और संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेता दिल्ली जा रहे हैं. वहां राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात का समय मिला है. राजेश ठाकुर ने कहा कांग्रेस के नेता जब अपने सर्वोच्च नेताओं से मिलेंगे तो दिल की बात उनसे करेंगे.


ढाई साल के लिये मंत्री बनाये जाने की नहीं हुई थी कोई बात: एक सवाल के जवाब में राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कोटे से बने मंत्रियों के कार्यकाल ढाई साल होने संबंधी कोई बात 2019 में नहीं हुई थी. उस समय रामेश्वर उरांव राज्य में अध्यक्ष थे. उनसे भी इसकी पुष्टि की जा सकती है. अब विधायक इरफान अंसारी कैसे यह बात कह रहे हैं, यह वही बता सकते हैं.

TAC पर राज्यपाल की बात माने सरकार: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि वह राहुल गांधी से मिलकर जहां राज्य के क्षेत्रीय ज्वलन्त मुद्दों से अवगत कराएंगे बल्कि अपने दल के मर्जर में हो रही देरी पर भी बात रखेंगे. बंधु तिर्की ने आज मीडिया में TAC को लेकर राज्यपाल के रुख पर कहा कि सरकार को टीएसी पर राज्यपाल की सलाह मान लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाषा को लेकर जारी विवाद बेकार है, क्योंकि राज्य में पहले ही 09 भाषाओं को मान्यता मिली हुई है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.