रांची: राजस्थान का सियासी घमासान हर पल नया मोड़ ले रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान की सियासी घमासान को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता का मानना है कि घमासान के पीछे बीजेपी की साजिश है. जब लोकतांत्रिक तरीके से सरकार चुनी जाती है, तो उसे बीजेपी तोड़ने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का काम करती है. उसी का नतीजा है कि राजस्थान में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.
ये भी पढ़ें-रांची: कांके डैम के पास रहने वाले लोगों ने किया मौन प्रदर्शन, आशियाना टूटने का सता रहा डर
मोदी सरकार पूरी तरह से फेल
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव की जगह बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी हुई है. ऐसा पहली बार नहीं है कि राजस्थान में ऐसी परिस्थिति हुई है. बल्कि इससे पहले भी बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए अन्य राज्यों में भी विधायकों को खरीदने का काम किया है. उन्होंने देश में कोरोना की भयावह स्थिति का जिम्मेवार प्रधानमंत्री को ठहराया है. आज कोरोना की वजह से सभी वर्ग परेशान है क्योंकि देश कि मोदी सरकार हर तरह से फेल हो गई है.