ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की अहम बैठक, पार्टी नेताओं के साथ होगी राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 8:06 AM IST

राजधानी में शनिवार को झारखंड कांग्रेस की बैठक और राष्ट्रपति चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश के आला नेताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा भी करने वाले हैं.

Congress state incharge Avinash Pandey will hold meeting with party leaders in Ranchi
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे

रांचीः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची दौरे पर हैं. शनिवार (16 जुलाई) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्देशित आंदोलन एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर समन्वय समिति के सदस्य, मंत्री, विधायक एवं सांसद से प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे विचार विमर्श करेंगे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का रांची दौरा, जेएमएम के फैसले पर पार्टी नेताओं से करेंगे चर्चा

प्रदेश प्रभारी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड पहुंचे हैं. इसके अलावा वो सांगठनिक कामकाज की भी समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से 9 अगस्त से 14 अगस्त तक गौरव यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करने वाले हैं. इसके अलावा वो प्रभारी मंत्री, विधायक, कार्यकारी अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

शुक्रवार देर शाम कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय का रांची आगमन हुआ. उन्होंने शुक्रवार देर शाम ही पार्टी के मंत्रियों और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक की. राजधानी के एक होटल में ली गयी इस मीटिंग में प्रभारी ने संगठन के कामकाज और भावी कार्यक्रम की समीक्षा की गयी.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ कांग्रेस विधायक दल एवं सांसद के साथ राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा करेंगे और उसके बाद शनिवार को ही शाम पांच बजे वो दिल्ली लौट जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.