ETV Bharat / state

कांग्रेस ने धरोहर श्रृंखला का 24वां वीडियो किया जारी, एकता के सूत्र में पिरोने में कांग्रेसी अधिवेशनों का रहा है अहम योगदान

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 3:13 PM IST

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को धरोहर श्रृंखला का 24वां वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया. 24वें एपिसोड में देश को एकता के सूत्र में पिरोने में कांग्रेसी अधिवेशनों के योगदान को निकट से दर्शाया गया है.

24th video of heritage series in ranchi
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जारी किया वीडियो

रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को धरोहर श्रृंखला का 24वां वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशनों ने स्वतंत्रता की ठोस नींव रखने से लेकर देशवासियों की एकता को बरकरार रखकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जनांदोलन खड़ा किया. 24वें एपिसोड में देश को एकता के सूत्र में पिरोने में कांग्रेसी अधिवेशनों के योगदान को निकट से दर्शाया गया है.

धरोहर श्रृंखला का 24वां वीडियो
देश की जनता को दी एक मजबूत आवाजप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि आजादी के उस दौर में कांग्रेस के अधिवेशन महज खुले आसमान या छत के नीचे होने वाले राजनीतिक कार्यक्रम नहीं थे. बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की नींव के इन्हीं अधिवेशनों ने देश की एकता को बरकरार रखा और बड़े आंदोलनों में जन भागीदारी सुनिश्चित की. यह कांग्रेस अधिवेशन ही थे, जिन्होंने देश की जनता को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ एक मजबूत आवाज उपलब्ध कराई.कांग्रेस सदैव देश की एकता के लिए समर्पितकांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन में खादी के इस्तेमाल के साथ-साथ अधिकारों की भी बात की गई. मजदूरों के अधिकारों का कभी भी हनन नहीं किया गया. ठीक उसी तरह खादी का इस्तेमाल कांग्रेस के लिए कभी राजनीतिक जुमलेबाजी नहीं रहा. बल्कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने और स्वदेशी को बढ़ावा देने का बीज मंत्र रहा है. कांग्रेस सदैव देश की एकता के लिए समर्पित रही है और देश की आजादी का मूल मंत्र भी यही एकता रही है.

इसे भी पढ़ें- नौकरी की मांग करने वाले लोगों से कृषि मंत्री ने की मुलाकात, कहा- जल्द मांगों पर होगी कार्रवाई

देश विरोधी ताकतों से देश की रक्षा
झारखंड सरकार में कांग्रेस मंत्री बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन के माध्यम से पूरे भारतवर्ष की एकता और अखंडता ने ही दीवार बनकर हमेशा देश विरोधी ताकतों से देश की रक्षा की थी. आज उसी दीवार को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इन प्रयासों को विफल करना हम सबकी जिम्मेदारी है और हम एकजुट रहकर ही देश विरोधी ताकतों को परास्त कर सकते हैं.

उड़ा दी अंग्रेजी हुकुमत की नींद
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दूबे, किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने कहा कि आजादी के उस दौर में कांग्रेस अधिवेशनों ने भारतवर्ष की एकता और अखंडता के लिए देश के नागरिकों को जो प्रस्ताव दिया, उसे देश की जनता ने स्वीकार किया. कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों और देश प्रेम की भावना को यह देश भलीभांति समझता था. उसी एकता और अखंडता के बल पर अंग्रेजी हुकुमत की नींद उड़ा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.