ETV Bharat / state

रांचीः पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव की जयंती पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, चंद नेताओं की रही मौजूदगी

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 8:07 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव की जयंती और हटिया के पूर्व विधायक गोपाल शरण नाथ शाहदेव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा में महज चार नेता नजर आए.

मोबाइल
मोबाइल से फोटो डाउनलोड कर पीवी नरसिम्हा राव और पूर्व हटिया विधायक को दी गई श्रद्धांजलि, पहली बार दिखा ऐसा नजारा

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव राजनीतिक दलों में साफ देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां सभाओं और रैलियों की जगह वर्चुअल रैली का सहारा लिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर नेताओं को याद करने के लिए भी अब वर्चुअल सभाएं आयोजित की जा रही हैं. ऐसा ही एक सभा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सोमवार को देखने को मिला, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव की जयंती और हटिया के पूर्व विधायक गोपाल शरण नाथ शाहदेव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई है. इस दौरान हैरत की बात यह रही कि श्रद्धांजलि सभा में महज चार नेता नजर आए और तस्वीर की जगह मोबाइल पर बाकायदा उनकी फोटो डाउनलोड कर श्रद्धांजलि दी गई.

पीवी नरसिम्हा राव और पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि

बता दें, इस तरह की श्रद्धांजलि सभा पहली बार राजधानी में आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीवी नरसिम्हा राव की फोटो तक नहीं मिल पाई और मोबाइल की तस्वीर पर श्रद्धांजलि दी गई. इतना ही नहीं सरकार में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस तरह की शोक सभा से नदारद रहे. मोबाइल की तस्वीर पर श्रद्धांजलि देने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस की किरकिरी भी हो रही है.

पढ़ें: रांची: पूर्ववर्ती सरकार में रिम्स के डेंटल विभाग में हुए घोटाले को लेकर JMM ने साधा BJP पर निशाना

हालांकि श्रद्धांजलि में शामिल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि भावनाओं को समझना चाहिए. लॉकडाउन की परिस्थिति में भी जिस भाव से अपने नेता को श्रद्धांजलि दी है, उस भाव को समझने की जरूरत है. कोई कुछ भी बोले, लेकिन यह अपनी-अपनी भावनाएं हैं. उन्होंने राष्ट्रगान का उदाहरण देते हुए कहा कि जब राष्ट्रगान होता है तो जो जहां रहते हैं. वह वहीं खड़े हो जाते हैं जो कि देश के प्रति सच्ची भावना को दिखाता है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.