ETV Bharat / state

धनबाद जेल में हत्या की घटना गंभीर, उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार- झारखंड कांग्रेस

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 7:48 PM IST

Congress party demands investigation into murder in Dhanbad jail from Jharkhand government in Ranchi
रांची में कांग्रेस पार्टी ने सरकार से धनबाद जेल में हत्या की जांच की मांग की

Congress demands probe on Dhanbad jail murder. रांची में कांग्रेस पार्टी ने सरकार से धनबाद जेल में हत्या की जांच की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है.

धनबाद जेल में हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग झारखंड कांग्रेस ने की

रांची: धनबाद मंडल कारा में 02 दिसंबर को कांग्रेसी नेता और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोपी गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या की घटना के बाद जहां विधि व्यवस्था को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. वहीं सरकार में शामिल कांग्रेस ने भी धनबाद जेल की घटना को गंभीर मामला बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग सरकार से की है.

सोमवार को रांची में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि धनबाद की घटना न सिर्फ दुखदायी है बल्कि गंभीर भी है. कैसे तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर हथियार जेल के अंदर पहुंचा, इसमें किसकी मिलीभगत थी, इसका खुलासा उच्च स्तरीय जांच से ही संभव है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. राकेश सिन्हा ने कहा कि इस घटना के बाद जेल प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है. ऐसे में यह जांच जरूरी है कि पूरे कांड में किसकी किसकी संलिप्तता थी इसका खुलासा हो सके.

राजद ने की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांगः धनबाद जेल में हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ साथ झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के नेता अनिता यादव ने सरकार से विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने फोन पर ETV Bharat से कहा कि इस तरह की घटना को हल्के में नहीं लिया जा सकता. ऐसे में जरूरी है कि पूरी घटना की विशेष जांच टीम बनाकर जांच कराई जाए और जो जो दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जाए. जेल जैसे सुरक्षित जगह पर असलहा कैसे पहुंचा और हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया, इन सब प्रश्नों का उत्तर मिलना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड: जेल के अंदर सीआईडी और यूपी पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

इसे भी पढ़ें- धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या पर बीजेपी विधायक का बयान, कहा- सरकार और अपराधियों में गठजोड़, राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन

इसे भी पढे़ं- गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या पर बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा- कर्मों का फल अनिवार्य रूप से मिलता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.