ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस की महंगाई पर चर्चा, कहा जल्द हो सकती है ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 2:11 PM IST

झारखंड कांग्रेस इन दिनों राज्यभर में Mehngai par charcha कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस के ओबीसी विभाग की ओर से मंगलवार को Ranchi Argora Chowk में भी महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Mehangai par charcha
Mehangai par charcha

रांची: झारखंड कांग्रेस इन दिनों राज्यभर में महंगाई पर चर्चा के बहाने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. जिसके तहत मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के ओबीसी विभाग द्वारा राजधानी रांची के अरगोड़ा में महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम (Mehngai par charcha Program in Ranchi) आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय यादव और ओबीसी विभाग की झारखंड प्रभारी राजकुमारी देवी के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कई नेता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: महंगाई पर चर्चा, वित्त मंत्री ने कहा राहत देना केंद्र की जिम्मेदारी, झारखंड सरकार ने उठाए हैं कदम

'केंद्र की नाकामी को जनता तक लें जाएं कांग्रेस कार्यकर्ता': महंगाई पर आयोजित चर्चा कार्यक्रम को संबंधित करते हुए कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव जी ने कहा कि महंगाई से पूरा देश जूझ रहा है. गरीब महंगाई से परेशान हैं, नौजवान बेरोजगारी से परेशान हैं, किसान परेशान हैं, महिला भी महंगाई से परेशान हैं. इतनी महंगाई आजादी के बाद आज तक नहीं हुई, जितना भाजपा के मोदी सरकार ने इन 8 सालों में कर दिया है. देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, विदेश नीति भी ठीक नहीं है. ऐसे समय में संगठन के पदाधिकारियों को और कार्यकर्ताओं को गांव और मोहल्ले में जाकर छोटी-छोटी सभा कर आम जनता को बढ़ती महंगाई के बारे में बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के सभी पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि आप लोग संगठन को बूथ स्तर पर ले जाएं. बहुत सारी ओबीसी जातियां हैं, सभी जातियों को कांग्रेस ओबीसी संगठन के साथ जोड़कर झारखंड में कांग्रेस के हाथों को मजबूत करें. अजय यादव ने कहा कि आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का रैली और प्रदर्शन है. इस कार्यक्रम में उन्होंने झारखंड ओबीसी विभाग से ज्यादा से ज्यादा साथियों को दिल्ली आने का आह्वान किया.

महंगाई को लेकर तंज कसते सत्ता पक्ष के नेता

जल्द हो सकती ओबीसी को 27% आरक्षण देने की घोषणा: इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल डीजल से लेकर खाने-पीने के सभी सामनों के दाम आसमान छू रहे हैं और केंद्र में बैठी मोदी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है. मोदी सरकार गूंगी और बहरी हो गई है. मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी संगठनों के साथ साथ ओबीसी संगठन को भी मजबूत करना आवश्यक है. उन्होंने कहा झारखंड में कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र में ओबीसी जातियों को 27% आरक्षण (Reservation to OBC) देने की घोषणा की थी, मैं और विधायक दल का नेता इस मामले में गंभीर हैं. मुख्यमंत्री से बात हुई है. जल्द ही झारखंड में 27 फीसदी आरक्षण की घोषणा की जा सकती है.

मंत्री आलमगीर आलम ने क्या कहा: विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक अपनी आवाज बुलंद करेगी. हमारा संगठन गांव-गांव में जाकर लोगों के समक्ष मोदी सरकार की गलत नीतियों को उजागर करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही ऐसी संगठन है जो मोदी सरकार से आम जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है. लोग परेशान हैं, जनता के साथ जुड़कर जनता के दुख दर्द को समझते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करना होगा. इसके लिए ओबीसी विभाग को मजबूत करने की आवश्यकता है.

Last Updated : Sep 14, 2022, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.