ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का आरोप, सरकार गिराने के लिए मिला 10 करोड़ का ऑफर, गुवाहाटी में होनी थी हेमंत विश्वशर्मा से मुलाकात

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 7:20 AM IST

पश्चिम बंगाल में पकड़े गए तीनों विधायकों के बाद झारखंड की राजनीति में सियासी उथल पुथल मच गया है, ऐसा माना जा रहा है कि कई विधायकों को 10 करोड़ रुपए देकर सरकार गिराने के लिए प्रलोभन दिया गया था. इसको लेकर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

Congress MLA Anoop Singh
Congress MLA Anoop Singh

रांची: झारखंड में राजनीति भूचाल आने वाला है. झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों के पास पैसे बरामद होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि सरकार गिराने के लिए हर विधायक को 10 करोड़ का ऑफर दिया गया है. पूरे मामले को लेकर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवा दी है.

इसे भी पढ़ें: कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायक कांग्रेस से सस्पेंड, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने की घोषणा

अनूप सिंह ने लगाए यह गंभीर आरोप: बेरमो विधायक अनूप सिंह ने पश्चिम बंगाल में पकड़े गए तीनों विधायकों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है. अनूप सिंह द्वारा दी गई प्राथमिकी में यह लिखा गया है कि उन लोगों ने उन्हें भी फोन किया था और कोलकाता आने का न्योता दिया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर विधायक को आप साथ लेकर आते हैं तो प्रति विधायक के अनुसार उन्हें 10 करोड़ दिया जाएगा. इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है.

congress-mla-anoop-singh-lodged-fir-against-three-mla-caught-in-west-bengal
congress-mla-anoop-singh-lodged-fir-against-three-mla-caught-in-west-bengal

एफआईआर में क्या है: अरगोड़ा थाना में दिए गए आवेदन में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने लिखा है कि उन्हें विधायक राजेश कच्छप और इरफान अंसारी ने फोन कर कहा था कि वह कोलकाता आए और सरकार को अपदस्थ करने में उनकी मदद करें. नए सरकार में उन्हें बेहतर पोजिशन दी जाएगी. साथ सभी विधायको को 10 करोड़ रुपये भी मिलेंगे. इस मामले में अनूप सिंह ने ये भी कहा है कि कोलकाता से उन्हें गुवाहाटी जाना था और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्व सरमा से मुलाकात करनी थी. अनूप सिंह ने बताया है कि इरफान अंसारी ने उन्हें हेल्थ मिनिस्टर बनाने का वादा किया था. हालांकि मामला दूसरे राज्य से जुड़ा हैं, ऐसे में अरगोड़ा पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर बंगाल के संबंधित थाने को भेज दिया है.

Last Updated : Aug 1, 2022, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.