ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने ही झारखंड में पार्टी की कराई फजीहत, जानिए कब-कब मिला विपक्षी दल को हमले का मौका

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 4:56 PM IST

Congress leaders caused embarrassment to party. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड से कांग्रेस बैकफुट पर है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अपने नेताओं की वजह से पार्टी को असहज होना पड़ा. इस रिपोर्ट में जानिए कब-कब कांग्रेस के नेताओं की वजह विपक्षी दल को कांग्रेस पर हमले का मौका मिला.

Congress leaders caused embarrassment to party
Congress leaders caused embarrassment to party

कांग्रेस, झामुमो और बीजेपी नेताओं के बयान

रांची: झारखंड में कांग्रेस राज्यसभा सांसद और व्यवसायी धीरज साहू, उनके रिश्तेदारों और कारोबारी सहयोगियों के यहां से बड़ी रकम मिलने के बाद भाजपा नेता आक्रमक हैं. वहीं, कांग्रेस नेता और प्रवक्ता डिफेंसिव मोड में हैं. हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब कांग्रेस को असहज होना पड़ा. एक के बाद एक कई कांग्रेस नेताओं ने कुछ ऐसा किया जिसने विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया.

एक नजर उन घटनाओं पर जिसकी वजह से कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ा: जुलाई 2022 में कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप का नाम इसमें आया था और 50 लाख की राशि भी बरामद हुई थी. इस मामले को राज्य में सरकार गिराने से जुड़ा बताकर कांग्रेस की ओर से ही अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. तब भी अपनी पार्टी की छवि बचाने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने आरोप भाजपा पर आरोप लगया था.

स्वास्थ्य मंत्री का वीडियो: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अप्रैल 2023 में एक डर्टी वीडियो वायरल हुआ था. 21 सेकंड के इस वायरल वीडियो को लेकर राज्य में जहां राजनीतिक बयानबाजी का दौर चला वहीं बन्ना गुप्ता ने इसे विरोधी दलों की साजिश बताते हुए वीडियो की वैधता पर सवाल खड़े किए. इस मामले में जमशेदपुर में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई जो अभी लंबित हैं. लेकिन इस घटना की वजह से भी राज्य में कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचा.

योगेंद्र साव का मामला: हजारीबाग में 50 डिसमिल खास-महाल की जमीन पर अवैध बाउंड्री करने के मामले में कांग्रेसी विधायक अम्बा प्रसाद और उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद का नाम सुर्खियों में रहा. इस प्रकरण की वजह से भी झारखंड कांग्रेस अपने ही नेताओं की वजह से बैकफुट पर नजर आती दिखी.

वित्त मंत्री के यहां 30 लाख नकद मिले: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के यहां से 30 लाख की नकदी मिलने की खबर ने भी झारखंड कांग्रेस की न सिर्फ फजीहत कराई बल्कि जनता में पार्टी को लेकर परसेप्शन खराब हुआ. शराब घोटाला मामले में ईडी ने 30 जगहों पर रेड किया था, जिसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां वित्त मंत्री के आवास से मिली रकम की खबर थी.

अब राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां पिछले सात दिनों से चल रही IT की कार्रवाई में जिस तरह 350 करोड़ नकदी और बड़ी मात्रा में सोना चांदी बरामदगी की खबरें आ रही हैं. प्रधानमंत्री और अन्य बड़े नेताओं के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया जा रहा है. कांग्रेस और उसके बड़े नेता फिर एक बार अपने ही नेताओं द्वारा किये जा रहे फजीहत से परेशान हैं.

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू को पार्टी द्वारा स्पष्टीकरण की बात कहकर दल की छवि बचाने की कोशिश की जा रही है, तो कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भी कहते हैं कि पार्टी आलाकमान इन सब मुद्दों पर गंभीर हैं. वहीं, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा कहते हैं कि भाजपा के इशारे पर एजेंसियां काम कर हैं, यह जगजाहिर है.

कांग्रेसियों के कारगुजारी से दुविधा में झामुमो: क्या, कांग्रेसी नेता विधायक ही कांग्रेस पार्टी का राज्य में फजीहत करा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में झामुमो और उसके नेता दुविधा में नजर आते हैं. सहयोगी दल होने के नाते झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे यह तो कहते हैं कि भाजपा के इशारे पर कार्रवाई हो रही है. लेकिन साथ ही साथ यह भी बोलते हैं कि कांग्रेसी थोड़ी भी गलती करें तो उसे भाजपा वाले बढ़ा चढ़ा कर मुद्दा बना देते हैं. उन्होंने माना कि झामुमो के विधायक और मंत्री का नाम ऐसे मामलों में नहीं आता क्योंकि वे सभी अनुभवी होने के साथ साथ धरातल पर राजनीति करते हैं.

भाजपा पर आरोप लगाना बंद करें- प्रदीप सिन्हा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कांग्रेस की फजीहत उसके ही नेता अपनी कारगुजारियों से कराते हैं और दोष मढ़ दिया जाता है भाजपा पर. भाजपा पर आरोप लगाने की जगह कार्रवाई करे तो कांग्रेस के लिए बेहतर होगा.

ये भी पढ़ें:

Exclusive: धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू की दूर तक है पहुंच, उनके भाई के दामाद रहे हैं मुंबई के पुलिस कमिश्नर और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर

धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू हैं राहुल गांधी के जबरा फैन! पार्टी अध्यक्ष के भी हैं घनिष्ठ, काला धन पर लिखा अपना पोस्ट हटाकर फिर घिरे सवालों में

'भ्रष्टाचार तो कांग्रेस की फितरत में है, लेकिन अन्य पार्टियां धीरज साहू पर मौन क्यों ?'- अमित शाह

सांसद धीरज साहू पर बोले मंत्री, 'कांग्रेस ना बचाव करेगी और ना करेगी रिहाई की बात'

Last Updated : Dec 13, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.