ETV Bharat / state

Jharkhand News: कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह आंदोलन आज से, लोगों के बीच जाकर पार्टी नेता खोलेंगे केंद्र सरकार की पोल

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:55 AM IST

कांग्रेस पार्टी आज से जय भारत सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर रही है. जो सात दिन तक चलेगा. इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार की साजिश और नाकामियों के बारे में जानकारी देंगे.

design image
डिजाइन इमेज

रांचीः राहुल गांधी को पहले सजा और फिर उनकी सदस्यता खत्म होने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. देश भर में पार्टी द्वारा इसका विरोध हो रहा है. जगह-जगह आंदोलन किए जा रहे हैं. झारखंड में भी इसे लेकर आक्रोश चरम पर है. राहुल गांधी के समर्थन में आज से प्रदेश में कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलाएगी.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: राहुल गांधी प्रकरण को लेकर 3-10 अप्रैल तक कांग्रेस का आंदोलन, नुक्कड़ सभाओं के जरिये लोगों को बताएंगे मोदी सरकार की नाकामी

जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के जरिए कांग्रे कार्यकर्ता हर गांव और पंचायत तक पहुंचेंगे. वो लोगों को राहुल गांधी के साथ हुए अन्याय के बारे में बताएंगे. साथ ही बताएंगे की केंद्र सरकार किस तरह से देश में लोकतंत्र की आवाज को दबाने में लगी हुई है. पार्टी कार्यकर्ता लोगों को बताएंगे कि आज के दिन में केंद्र सरकार से सवाल पूछने पर किस तरह का व्यवहार किया जाता है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लोगों के बीच जा कर अपनी बात रखेंगे.

कांग्रेस नेता लोगों को बताएंगे कि किस तरह केंद्र सरकार ने साजिश के तहत राहुल गांधी को फंसाया. झूठे आरोप लगाकर साजिश के तहत उनकी सदस्यता रद्द की गई. पार्टी नेताओं का साफ कहना है कि वे लोग चुप नहीं बैठेंगे. सरकार की साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की पोल खोली जाएगी. पार्टी नेताओं का कहना है कि सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डर गई थी. इसलिए ऐसा उन्होंने साजिश के तहत किया.

कांग्रेस नेता लोगों के बीच जा कर बताएगी कि किस तरह केंद्र सरकार नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है. पार्टी नेता पीएम मोदी और अडानी की मित्रता के बारे में लोगों को बताएंगे. साथ ही बताएंगे की किस तरह पीएम मोदी अपने मित्र उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए देश की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. आपको बता दें कि यह सत्याग्रह आंदोलन 7 दिनों तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.