ETV Bharat / state

Jharkhand News: मणिपुर के इम्फाल में फंसे हैं झारखंड के 10 छात्र, कांग्रेस और राजद ने की सीएम से उनकी घर वापसी की मांग

author img

By

Published : May 8, 2023, 10:38 PM IST

मणिपुर में मेइती समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने के बाद हिंसा भड़क गई है. ऐसे में झारखंड के कई छात्र मणिपुर में फंसे हैं और अपने राज्य लौटना चाहते हैं. मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पहल करने का आग्रह किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-May-2023/jh-ran-05-congress-state-cm-manipur-7210345_08052023204814_0805f_1683559094_666.jpg
Jharkhand Students Stranded In Manipur Imphal

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मणिपुर की राजधानी इम्फाल में फंसे झारखंड के 10 छात्रों की सकुशल घर वापसी कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: जॉब पाने में पिछड़ रहे झारखंड के युवा डॉक्टर्स, जानिए क्या है वजह

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इम्फाल के नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण ले रहे झारखंडी छात्रों का पत्र में पूरा ब्योरा देते हुए कहा है कि वहां सैन्य बल तैनात कर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. ऐसे में हमारे छात्र अपना राज्य वापस आना चाहते हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मणिपुर की सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर झारखंड के अलग-अलग क्षेत्र से नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण लेने इम्फाल गए छात्रों को घर वापसी कराई जाए. राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की प्रति झारखंड राज्य समन्वय समिति, झारखंड सरकार के अध्यक्ष शिबू सोरेन और मुख्य सचिव झारखंड सुखदेव सिंह को भी भेजी है.

ये छात्र फंसे हैं इंफाल में: मणिपुर की राजधानी इंफाल के नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में जो छात्र-छात्राएं फंसे हैं. उनमें जगरनाथपुर की रीना सिंकू, पाकुड़ के इमैनुएल हेंब्रम, बोकारो के विशाल कुमार, धनबाद के हर्ष डंगायच, सोनुआ ( पश्चिम सिंहभूम) के अमन महतो, धनबाद की इशिता राय, बोकारो के अंकित कुमार, समीर सिंह, सिद्धार्थ डे और राहुल कुमार शामिल हैं.

राजद ने भी मुख्यमंत्री से की तत्काल पहल करने की मांग: झारखंड में सरकार की सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने भी मणिपुर की घटना पर चिंता जताई है. राजद नेता ने इम्फाल के राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय में फंसे राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को लेकर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से तत्काल पहल शुरू कर सभी की कुशल झारखंड वापसी कराने का आग्रह किया है. राजद नेता ने कहा कि उन्होंने राज्य के श्रम मंत्री और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता को भी अपने स्तर से इस मामले पर पहल करने को कहा है.

क्या है मणिपुर हिंसा का मामला: मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने का विरोध कुकी और नागा समुदाय के लोग कर रहे हैं. राजधानी इम्फाल से लगभग 63 किलोमीटर दूर चुराचंदपुर जिला जातीय हिंसा का केंद्र बना हुआ है. जातीय हिंसा, तोड़फोड़, लूटपाट, हत्या की घटना की वजह से सैन्य बलों को वहां तैनात किया गया है और पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.