ETV Bharat / state

बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को कांग्रेस ने बताया राजनीति, बीजेपी पर लगाए आरोप

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:34 PM IST

झारखंड बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कोरोना संकट काल के इस दौर में कांग्रेस ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि लोगों की मदद करने के बजाय बीजेपी राजनीति कर रही है.

Congress accused BJP of doing politics in jharkhand
रामेश्वर उरांव

रांची: बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाने की मांग की है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाना है, जबकि आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए बीजेपी कभी आगे नहीं आई.

देखें पूरी खबर
बीजेपी में दो बार विलय होने वाली जेवीएम का सही मायने में किस पार्टी में विलय हुआ है, यह झारखंड की राजनीति में अब भी सवाल है. जेवीएम सुप्रीमों रहे बाबूलाल मरांडी ने जहां बीजेपी का दामन थामा, वहीं पार्टी के दो विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने कांग्रेस में शामिल हो गए. ऐसे में अब बीजेपी बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाने के लिए जोर लगा रही है. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि अब जब मामला विधानसभा अध्यक्ष के पास है, तो वही सही निर्णय लेंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार, कहा- नया नया मुल्ला प्याज बहुत खाता है

वहीं, कांग्रेस का मानना है कि दसवीं अनुसूची के तहत जेवीएम के 2 विधायकों ने कांग्रेस का दामन थामा है. ऐसे में सही मायने में जेवीएम का विलय कांग्रेस में हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि बीजेपी के लिए कोरोना के संकट की घड़ी में भी जनता की जगह बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाना प्राथमिकता रही है. हालांकि, इस मामले में आखिरी निर्णय विधानसभा अध्यक्ष को लेना है. अब विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय पर ही यह साफ हो पाएगा कि सही मायने में जेवीएम का विलय बीजेपी में या कांग्रेस में हुआ है. साथ ही बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलना चाहिए या नहीं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.