ETV Bharat / state

रांची में भी हो सकती है सूरत जैसी घटना!, बहुमंजिला इमारतों में चल रहे कोचिंग सेंटर, नहीं है फायर सेफ्टी सिस्टम

author img

By

Published : May 27, 2019, 5:29 PM IST

डिजाइन इमेज

राजधानी में बहुमंजिला इमारतों में चल रहे कोचिंग सेंटरों में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं है. पिछले दिनों गुजरात के सूरत में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से डेढ़ दर्जन विद्यार्थियों की जान चली गई थी. इस बड़ी दुर्घटना से भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है.

रांचीः पिछले दिनों गुजरात के सूरत में एक बड़ा हादसा हुआ. एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से करीब डेढ़ दर्जन विद्यार्थियों की जान चली गई. इस भयावह दुर्घटना के बाद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं. राजधानी रांची में कोचिंग सेंटर चलाने वाले बड़े-बड़े इमारतों में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं है. पहले से लगे फायर फाइटर सिलेंडर भी एक्सपायर हो चुके हैं. इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

जब बड़ी दुर्घटनाएं होती है तब माना जाता है सिस्टम की कुंभकरणी नींद टूटती है, लेकिन राजधानी रांची में तो सूरत में हुई दुर्घटना का कोई असर नहीं दिख रहा. यहां भी कई बहुमंजिला इमारतों में दर्जनों की संख्या में कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं. दुर्भाग्य ये है कि इन जगहों पर सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती गई है. अग्निशमन विभाग के अनुसार किसी भी कोचिंग सेंटर ने इसके लिए एनओसी नहीं लिया गया है.

ये भी पढे़ं- छेड़खानी का बदला लेने मामा पहुंचा जेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लापरवाही से चल रहे इस सिस्टम पर अग्निशमन विभाग ऑन द कैमरा कुछ भी बोलने से गुरेज कर रही है. वहीं, कोचिंग संस्थान चलाने वाले प्रबंधक भी हमारे सवालों से भाग रहे हैं. गौरतलब है कि रांची के लालपुर में कोचिंग हब कहे जाने वाले हरिओम टावर के आलावा कई ऐसे बहुमंजिला इमारतें हैं जहां धड़ल्ले से बिना एनओसी के कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं. इस ओर ध्यान देने वाला फिलहाल कोई नहीं है.

मामले को लेकर हमारी टीम ने संबंधित अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की लेकिन अधिकारी चुप हैं. वहीं, यहां पढ़ने वाले छात्रों ने भी इस मामले को लेकर चिंता जताई है. हरिओम टावर के मुख्य सुरक्षा कर्मी की मानें तो इस इमारत में एक भी फायर सिलेंडर सही नहीं है. सभी एक्सपायर हो चुके हैं. ऐसे में अगर कोई बड़ी घटना घट जाती है तो जान बचाकर भागना ही एकमात्र उपाय है.

बता दें कि शहर में लगातार अगलगी की घटनाएं घट रही है. तीन-चार दिन पहले रिम्स के हॉस्टल में भी बेतरतीब तरीके से की गई वायरिंग के कारण आग लगने की घटना हो चुकी है. इससे पहले कोकर, कांटा टोली सहित कई इलाकों में आग लगने से नुकसान की खबरें सामने आ चुकी है. अब तक इस ओर प्रशासन ने कोई गंभीर कदम नहीं उठाए हैं. ऐसे में इस तरह मामले को नजरअंदाज करना बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा है.

Intro:रांची.

गुजरात के सूरत में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ ,एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से करीब डेढ़ दर्जन विद्यार्थियों की जान चली गई. इस भयाबह दुर्घटना के बाद भी लोग सतर्क नही हो रहे है ये चिंता का विषय है। राजधानी रांची में कोचिंग सेंटर चलने वाले बड़े-बड़े इमारत में फायर सेफ्टी सिस्टम है ही नहीं ।लगाए गए फायर फाइटर सिलेंडर भी एक्सपायर हो चुके हैं लेकिन इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से फिलहाल इनकार कर रहे है।


Body:जब बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती है तब माना जाता है सिस्टम की कुंभकरणी नींद टूटती है, लेकिन राजधानी रांची में तो सूरत में हुए आगलगी दुर्घटना का कोई असर नहीं दिख रहा है .यहां भी कई बहुमंजिला इमारतों में दर्जनों की संख्या में कोचिंग सेंटर संचालित है .लेकिन दुर्भाग्य ये है कि इन जगहों पर सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नही बरती गई है .अग्निशमन विभाग के अनुसार किसी भी कोचिंग सेंटर ने इसके लिए एनओसी नहीं लिया गया है. इस मामले पर अग्निशमन विभाग ऑन द कैमरा कुछ भी बोलने से गुरेज कर रही है .जबकि कोचिंग संस्थान चलाने वाले प्रबंधक भी हमारे सवालों से भाग रहे हैं .गौरतलब है कि रांची में लालपुर में कोचिंग हब कहे जाने वाले हरिओम टावर के आलावे कई ऐसे बहुमंजिला इमारतें हैं जहां धड़ल्ले से बिना एनओसी के कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं .लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला फिलहाल कोई नहीं है .मामले को लेकर हमारी टीम ने संबंधित अधिकारीयों से भी बात करने की कोशिश की. लेकिन कोई भी इस मामले पर कुछ भी करने से इनकार कर दिया है .वही यहां पढ़ने वाले छात्रों ने भी इस मामले को लेकर चिंता जताई है जबकि हरिओम टावर के मुख्य सुरक्षा कर्मी की मानें तो इस इमारत में एक भी फायर सिलेंडर सही नहीं है .सब के सब एक्सपायर हो चुके हैं .ऐसे में अगर कोई बड़ी घटना घट जाती है तो जान बचाकर भागना ही एकमात्र उपाय है.

बाइट-विवेक कुमार, छात्र।

बाइट-हरे राम यादव, मुख्य सुरक्षा कर्मी ,हरिओम टावर।


Conclusion:शहर में लगातार अगलगी की घटनाएं घट रही है तीन-चार दिन पूर्व रिम्स के हॉस्टल में भी बेतरतीब तरीके से की गई वायरिंग के कारण आग लगने की घटना हो चुका है .इससे पहले कोकर ,कांटा टोली सहित कई इलाकों में आग लगने से नुकसान की खबरें सामने आ चुकी है ।लेकिन अब तक इस और प्रशासन द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई है और नाही इन घटनाओं से सबक लिया गया है. ऐसे में इस तरह मामले को नजरअंदाज करना बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.