ETV Bharat / state

राज्य के 226 प्रखंड सुखाग्रस्त, केंद्र से सहायता मांगेगी राज्य सरकार

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 10:11 PM IST

CM meeting with Disaster Management in Ranchi
CM meeting with Disaster Management in Ranchi

राज्य सरकार केन्द्र को झारखंड में सुखाड़ की स्थिति (Drought in Jharkhand) से अवगत कराएगी. शनिवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सीएम आवास में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई (CM meeting with Disaster Management). जहां कृषि विभाग की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट का प्रजेंटेशन दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में इस मद में 1200 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया.

रांची: राज्य सरकार केंद्र को झारखंड में सुखाड़ की स्थिति (Drought in Jharkhand) से अवगत कराएगी. शनिवार शाम कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आपदा प्रबंधन की बैठक (CM meeting with Disaster Management) के दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई इस बैठक में कृषि विभाग की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट का प्रजेंटेशन दिया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में खुलेगा पहला वेटनरी यूनिवर्सिटी, रांची में होगा विश्वविद्यालय का मुख्यालय

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की इस बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल, कृषि, पेयजल, स्वास्थ्य, जल संसाधन, ग्रामीण विकास आदि विभागों के सचिव उपस्थित हुए. बैठक में मौजूद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए काम कर रही है और जल्द ही सुखाड़ को लेकर राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिये जानेवाले राहत की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की जाएगी. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने जमीनी हकीकत पर रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें 22 जिलों के 154 प्रखंड गंभीर रूप से सूखाग्रस्त हैं. 72 सामान्य रूप से प्रभावित हैं. इस तरह से कुल 226 प्रखंड सुखाग्रस्त पाये गए हैं. केन्द्र से सहायता के लिए राज्य सरकार अनुशंसा जल्द ही करेगी. जिससे किसानों को आर्थिक सहायता दी जाए.

मंत्री बादल पत्रलेख


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की समीक्षा बैठक में राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ राज्य में सुखाड़ को लेकर कृषि विभाग द्वारा तैयार की गई सूखे का आकलन प्रतिवेदन पर विचार-विमर्श करते हुए यह निर्णय लिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा को छोड़कर राज्य के चिन्हित 22 जिलों के 226 प्रखंडों के प्रभावित किसान परिवारों को बड़ी राहत देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखे की स्थिति को देखते हुए 22 जिलों के 226 प्रखंडों के प्रति किसान परिवार को तत्काल सूखा राहत के लिए 3500 रुपए राशि दी जाएगी. इन 226 प्रखंडों के सभी प्रभावित किसान परिवारों को यह राशि शीघ्र ही उपलब्ध करायी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लगभग 30 लाख से अधिक किसान परिवार सूखे की चपेट में हैं जिन्हें इसका लाभ मिल सकेगा.सूखा राहत राशि उपलब्ध कराने में राज्य सरकार लगभग 1200 करोड़ रुपए का खर्च करेगी. बैठक में जल्द ही राज्य में सूखे की स्थिति का आकलन के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजकर सूखा राहत राशि की मांग करने का निर्णय लिया गया.

ये हैं राज्य के सूखा प्रभावित 226 प्रखंड: जरीडीह, कसमार, पेटरवार, गोमिया, बेरमो, नावाडीह, कान्हाचट्टी, सिमरिया, तंडवा, इटखोरी,मयूरहंड, सरवां, सारठ, कैरों, देवघर, मोहनपुर, सोनारायठाडी, मधुुपुर, पालोजोरी, मारगोमुण्डा, देवीपुर गोविन्दपुर, टुंडी, तोपचांची, धनबाद, बलियापुर, निरसा, कालियासोल, एग्यारकुण्ड, पूर्वी टुंडी, बाघमारा, जरमुण्डी, दुमका, जामा, मसलिया, रणेश्वर, शिकारीपाड़ा, सरैयाहाट, रामगढ़, काठीकुण्ड, गोपीकांदर,मेराल, डंडई, रमना, विशुनपुरा, भवनाथपुर, चिनियां, मझिआंव, सगमा, गढ़वा, डंडा, रांका, कंडी, धुर्की, बड़घर, नगर उंटारी, रामकंडा, बरडीहा, केतर, खरौंधी, भंडरिया, गाण्डेय, बेंगाबाद, जमुआ, धनवार, बगोदर, सरिया, डुमरी, पीरटांड़, गिरिडीह, बिरनी, तिसरी, देवरी, गावां, गोड्डा, पथरगामा, बसंतराय, महागामा, मेहरमा, बोवारीजोर, सुंदरपहाड़ी, पोडैयाहाट, ठाकुरगांगटी, गुमला, पालकोट, चैनपुर, डुमरी, जारी, कामडरा, सिसई, भरनो, बिशुनपुर, घाघरा, रायडीह, दाड़ी, बड़कागांव, केरेडारी, हजारीबाग, चूरचु, दारू, ईचाक, ताती झरिया, कटकमसांडी, बरही, चौपारण, बरकट्टा, चलकुसा, पदमा, बिशुनगढ़, नारायणपुर, कर्माटांड़, जामताड़ा, नाला, कुण्डहित, फतेहपुर, खूंटी, मुरहू, अड़की, कर्रा, तोरपा, रनिया, कोडरमा, जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच, सतगांवा, महुआटांड़, गारू, हेरगंज, बरियातु, लातेहार, चंदवा, बालूमाथ, मनिका, बरवाडीह, लोहरदगा, सेन्हा, भंडरा, कुडू, कैरो, किस्को, पेशरार, पाकुड़िया, पाकुड़, हिरनपुर, लिट्टीपाड़ा, अमरापाड़ा, महेशपुर, मनातू, लेस्लीगंज, पांकी, मेदनीनगर, तरहस्सी, बिश्रामपुर, नवाबाजार, पाण्डू, पड़वा, हरिहरगंज, छतरपुर, नौडीबाजार, रामगढ़, चैनपुर, उटारी रोड, पाटन, सतबरवा, हैदरनगर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, पिपरा, दुल्मी, चितरपुर, माण्डू, पतरातू, गोला, माण्डर, बेड़ो, इटकी, ओरमांझी, नामकुम, अनगड़ा, सिल्ली, तमाड़, रातु, नगड़ी, बुड़मू, खलारी, लापुंग, बुण्डू, चान्हो, सोनाहातु,बरहरवा, साहेबगंज, बोरियो, मंडरो, बरहेट, पतना, राजमहल, उधवा, तालझारी, सरायकेला, खरसावां, कुचाई, चाण्डिल, ईचागढ़, कुकडू, राजनगर, गम्हरिया, झींकपानी, टोंटो, जगन्नाथपुर, नवामुण्डी, मंझगांव, कुमरडुंगी, मंझरी, तांतनगर, चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेला, मनोहरपुर, बंदगांव, हाटगम्हरिया, गुदड़ी, चाईबासा, खूंटपानी, आनन्दपुर.

Last Updated :Oct 29, 2022, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.