ETV Bharat / state

रांचीः संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर सीएम हेमंत की मीटिंग, चीफ सेक्रेटरी सुखदेव सिंह हैं मौजूद

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 7:34 PM IST

देश में अनलॉक 2 के बीच झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन की कवायद की जा रही है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात बरतना भी जरुरी है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के साथ बैठक कर रहे हैं. जिसमें कोरोना के ताजा हालात और राज्य में चल रही गतिविधियों पर मंथन किया जा रहा है.

CM Hemant's meeting regarding complete lockdown in Jharkhand
रांचीः संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर सीएम हेमंत की मीटिंग

रांचीः प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के साथ बैठक कर रहे हैं. राजधानी के कांके रोड स्थित सोरेन के आवास पर हो रही इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और राज्य में हो रही गतिविधियों को लेकर चर्चा हो रही है. सरकार का दावा है कि देश के अन्य इलाकों की तुलना में झारखंड में संक्रमण को लेकर स्थितियां अभी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई हैं. ऐसे में राज्य संपूर्ण लॉकडाउन के ऊपर विचार नहीं कर सकता. हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि वैसे जिले जहां कंटेनमेंट इलाके बढ़ रहे हैं वहां लॉकडाउन में मिली छूट को लेकर विचार किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई कोविड अस्पतालों की संख्या

हालांकि हजारीबाग, देवघर और दुमका जैसे जिलों ने स्पष्ट कर दिया है कि वहां नगर निगम के इलाकों में सख्ती बरती जा रही है. हजारीबाग से मिली जानकारी के अनुसार वहां 7 दिनों का लॉकडाउन बुधवार से शुरू होने जा रहा है. जिस दौरान कई गतिविधियों पर रोक रहेगी. साथ ही जिले की सीमा सील रहेंगी. वहीं देवघर में भी बाहरी लोगों के प्रवेश पर कड़ाई से नियम लागू किया जाएगा. झारखंड के बाहरी इलाकों से आने वाले लोगों की पहले कोरोना वायरस की जांच की जाएगी. उन्हें तब तक सरकारी क्वारंटाइन में रखा जाएगा. जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती. वहीं राज्य के अन्य जिलों से आने वाले लोगों को देवघर में होम को क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी जा रही है. आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में कोरोना के लगभग 4000 मामले सामने आए हैं. जिनमें 2351 ठीक हो चुके हैं जबकि 1600 से अधिक सक्रिय केस हैं.

Last Updated : Jul 14, 2020, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.