ETV Bharat / state

Opposition Unity: विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने 18 को बेंगुलरु जाएंगे हेमंत सोरेन, एनडीए की मीटिंग में शामिल होंगे सुदेश

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 5:12 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत को 18 जुलाई को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने का न्योता मिला है. वहीं एनडीए की मीटिंग में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को शामिल होने का निमंत्रण मिला है.

Opposition Unity
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत को 18 जुलाई को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 की बड़ी लड़ाई को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली NDA और कांग्रेस तथा अन्य सामान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की रणनीतिक मोर्चाबंदी शुरू हो गयी है. ज्यादा से ज्यादा समान विचारधारा वाले दलों को अपने खेमे में करने की कवायद दोनों ओर से की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पटना में विपक्षी दलों की एकजुटता से झारखंड कांग्रेस की भी बढ़ी उम्मीदें, 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी को होगा फायदा

सीएम को मिला न्योता: केंद्र सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष का साझा गठबंधन बनाने की कोशिशें तेज हो गयी है. समान विचारधारा वाले दल एकजुट करने के लिए पटना में हुई 23 जून की बैठक के बाद अब 18 जुलाई को बेंगुलरु में बैठक होनेवाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी न्योता मिला है.

डिनर डिप्लोमेसी का हिस्सा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की डिनर डिप्लोमेसी का भी हेमंत सोरेन हिस्सा बनेंगे.

पटना में शामिल हुए थे हेमंत: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर 23 जून को पटना में हुई 15 दलों के 27 नेताओं की बैठक में भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए थे. झामुमो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई की बैठक से एक दिन पहले यानी 17 जुलाई को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेंगुलरू चले जायेंगे.

क्षेत्रीय दलों को ड्राइविंग सीट: झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि झामुमो को उम्मीद है कि बेंगुलरू की बैठक में जहां भाजपा के खिलाफ बन रही मजबूत मोर्चा एक स्वरूप लेता दिखेगा, वहीं इस गठबंधन के संयोजक की भी घोषणा हो जाएगी. झामुमो के एक नेता ने कहा कि जिन जिन राज्यों में क्षेत्रीय दल अधिक मजबूत है वहां लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों को ही ड्राइविंग सीट पर रहना चाहिए. बंगलुरू में इस पर भी सार्थक चर्चा होने की उम्मीद है.

एनडीए की बैठक में सुदेश महतो: एक ओर जहां बेंगुलरु में कांग्रेस, जदयू, राजद, झामुमो, सपा, एनसी, टीएमसी सहित करीब दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अब छोटे छोटे दलों के साथ बैठक कर 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने जा रही है.

18 जुलाई को दिल्ली में होगी बैठक: इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सहयोगी दलों को खुद न्योता भेजा है. झारखंड में भाजपा की सहयोगी आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि उन्हें भाजपा द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला है.सुदेश महतो ने कहा कि वह 18 जुलाई को दिल्ली में होनेवाली बैठक में शामिल होंगे.

Last Updated : Jul 16, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.