ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के 4 साल: सरकार की उपलब्धि के साथ बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे सीएम हेमंत सोरेन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 7:14 AM IST

Four years of Jharkhand government
Four years of Jharkhand government

Four years of Jharkhand government. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र और भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने पूर्व की रघुवर दास की सरकार को लूट की सरकार बताया. साथ ही केंद्र सरकार पर झारखंड से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

रांची: अपनी सरकार के कार्यकाल के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते नजर आए. मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने एक तरफ अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो दूसरी तरफ राज्य की पिछली बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की.

गुरुजी शिबू सोरेन और अपनी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 4 साल का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है, जिसमें कोरोना के साथ-साथ राज्य में सूखे की समस्याओं ने भी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी की. इसके बावजूद सरकार ने दृढ़ संकल्प के साथ काम किया और न केवल राज्य के लोगों को मदद पहुंचाई बल्कि कोरोना काल में झारखंड से दूसरे राज्यों तक ऑक्सीजन पहुंचाकर उत्कृष्ट कार्य किया.

  • सभी को जोहार!
    आज आपकी सरकार के 4 साल पूरे हुए हैं। आज इस अवसर पर मंच पर उपस्थित राज्य के निर्माता आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी, उपस्थित मंत्रीगण, राज्य सरकार के पदाधिकारी और राज्य के कोने-कोने से लाखों की संख्या में आये सभी लोगों को मैं हार्दिक अभिनंदन करते हुए जोहार करता हूँ।… pic.twitter.com/xp7li78JVO

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता ने डबल इंजन और सिंगल इंजन की सरकार देखी है. डबल इंजन सरकार ने राज्य को दोनों हाथों से लूटा है. पिछली सरकार के समय किसानों को बीमार पशु दिए जाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों को स्वस्थ पशु दिए जाएं और जो भी पशु दिए जाएंगे, उनका बीमा भी किया जाएगा. सरकार ने अब किसानों को अन्य जानवरों के अलावा भैंस भी देने का फैसला किया है.

  • पूर्व की सरकारों ने 20 वर्ष तक कोई काम नहीं किया। जरूरतमंद लोग बेबस रहने को मजबूर हुए। असहाय लोगों को पलायन करना पड़ा। पूर्व की सरकारें आपको अधिकार देने के बदले अपनी जेबें भरने में लगी रहती थी।
    आपको मालूम होगा कि डबल इंजन की सरकार में 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड डिलीट कर दिया… pic.twitter.com/uXX19YBks4

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'केंद्र झारखंड के साथ सौतेला कर रहा व्यवहार': करीब 55 मिनट के अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ज्यादातर समय केंद्र सरकार और बीजेपी पर ही केंद्रित रहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब केंद्र से बकाया रॉयल्टी की मांग की जाती है तो झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. आज भी झारखंड का केंद्र पर 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया है. केंद्र द्वारा दूसरे राज्यों को रॉयल्टी दी जाती है, लेकिन झारखंड के साथ भेदभाव किया जाता है. जब हमने राज्य के गरीबों के लिए आवास योजना के लिए पैसा मांगा तो हमें नहीं दिया गया. आखिरकार सरकार ने अपने स्तर पर अबुआ आवास के जरिये जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. अबुआ आवास के लिए 8 लाख से ज्यादा आवेदन सरकार के पास आ चुके हैं. राज्य सरकार की छवि को हमेशा धूमिल करने का प्रयास किया जाता रहा है. राष्ट्रपति जब झारखंड दौरे पर आये तो डीवीसी बकाया का बहाना बनाकर बिजली काट दी गयी.

  • कुछ साल पहले केंद्र सरकार द्वारा किसानों को कमजोर करने के लिए किसान विरोधी कानून लाया गया था। मगर यह कृषि प्रधान देश है। किसानों के संघर्ष के आगे आखिरकार केंद्र सरकार को झुकना पड़ा।
    क्योंकि अधिकार गरीबों को मिलता नहीं है। इसके लिए लड़ना पड़ता है। आज हमारे साथ भी वही रवैया अपनाया… pic.twitter.com/7t1i3x0dX9

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के कमीशन की राशि बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार बहुत जल्द डीलरों का कमीशन बढ़ाने का निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि अब तक 8 लाख बच्चों को सावित्रीबाई फुले योजना से जोड़ा जा चुका है. इसका लाभ राज्य के गरीब परिवारों की बेटियां उठा सकती हैं.

  • महिला सशक्तिकरण को लेकर हमने कई काम किये हैं। पूर्व की सरकारों ने महिला समूहों को 20 वर्षों में सिर्फ 600 करोड़ रुपए बांटने का काम किया। जबकि हमारी सरकार ने दीदी-बहनों के बीच में 4 साल में 8 हजार करोड़ बैंक क्रेडिट के जरिए वितरित किए।
    हमारे राज्य के गरीब, मजदूर, किसान को सबसे… pic.twitter.com/fOBZVV1Gpy

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कई मंत्रियों ने किया संबोधित: सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम भी बीजेपी और राज्य की पिछली सरकार पर निशाना साधते दिखे. उन्होंने कहा कि सरकार ने सर्वजन पेंशन और अबुआ आवास के माध्यम से गरीबों की जरूरतों को पूरा करने का काम किया है. कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद महुआ माजी, विजय हांसदा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विनोद पांडे और बोर्ड निगम के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: झारखंड में अब 50 साल की उम्र से ही मिलने लगेगी पेंशन, सीएम ने मोरहाबादी से की बड़ी घोषणा

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार के 4 सालः चुनौतियों भरा रहा सफर, वैश्विक महामारी कोरोना का डटकर किया सामनाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार के 4 सालः झारखंड के आदिवासी दलितों को 50 साल की उम्र से देंगे पेंशनः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Last Updated :Dec 30, 2023, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.