ETV Bharat / state

किशोरगंज बवालः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, कुछ लोग घात लगाकर मेरे इंतजार में बैठे थे, नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:22 PM IST

cm hemant soren statement on kishor ganj incident
सीएम हेमंत सोरेन

किशोरगंज चौक पर 4 जनवरी की शाम सीएम के काफिले में बवाल पर सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सीएम ने मंगलवार को कहा कि उपद्रवी मेरे इंतजार में घात लगाकर बैठे थे, उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे.

रांची: किशोरगंज चौक पर 4 जनवरी की शाम सीएम के काफिले में बवाल पर सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राजधानी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सोमवार शाम घर पहुंचने पर मुझे पता चला कि कोई घटना घटी है. उन्होंने कहा कि रास्ता दिखाने के लिए आगे स्कॉट होता है, इसलिए जिधर उनका मूवमेंट हुआ उसी तरफ हमारी गाड़ी भी चल पड़ी. बाद में मुझे पता चला कि कुछ लोग घात लगाकर मेरे इंतजार में बैठे थे, जब आरोपियों का प्रयास सफल नहीं हुआ तो उपद्रव करने लगे. इस मामले को प्रशासन गंभीरता से लेगा. इसमें जो भी लोग शामिल होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

देखें पूरी खबर

सीएम ने मंगलवार को कहा कि रांची बहुत छोटा सा शहर है. हम सभी एक दूसरे का चेहरा जानते हैं. कौन लोग किसके हैं वो अच्छे तरीके से जानते हैं. सीएम ने कहा कि कानून, पार्टी और दल देखकर काम नहीं करता. कानून गलत कार्यों और गलत हरकतों पर कार्रवाई करेगा. बेरहमी से युवती की हत्या मामले में अब तक शव की शिनाख्त तक न हो पाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि इस दिशा में प्रयास जारी है.


ये भी पढ़ें-किशोरगंज बवाल: रामेश्वर उरांव ने की निंदा, बाबूलाल के बयान पर किया पलटवार

आपको बता दें कि 4 जनवरी को किशोरगंज चौक पर जो कुछ भी हुआ, उस मामले में पुलिस अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पूरे मामले पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पीसी की थी और कहा था कि कोई भी अगर कानून को हाथ में लेता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन इस मामले में पूरी गलती पुलिस की दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.