ETV Bharat / state

राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, खेलगांव जाने से पहले अचानक पहुंचे राजभवन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2023, 2:41 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 2:56 PM IST

रांची में राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई. खेलगांव जाने से पहले अचानक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे. इस दौरान करीब आधे घंटे तक हुई बातचीत में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. CM and Governor meet in Ranchi.

CM Hemant Soren met Governor CP Radhakrishnan in Ranchi
रांची में राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात

रांची में राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी. आमतौर पर मुख्यमंत्री बीच-बीच में राजभवन आते हैं और राज्य में चल रही गतिविधियों और सरकार के कार्यों की जानकारी देते हैं.

मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने स्वागत किया और उनको राज्यपाल के कक्ष तक ले गये. सीएम के साथ प्रधान सचिव वंदना दादेल और सचिव विनय चौबे भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का अभिवादन किया. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. सीएम कुछ बिंदुओं को लेकर विस्तार से राज्यपाल को बताते नजर आए. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किन-किन बिंदुओं पर चर्चा हुई. इससे पहले राज्यपाल और सीएम ने तस्वीरें भी खिंचवाई. राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री खेलगांव में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए आयोजित राशि सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए रवाना हो गये.

बता दें कि पूर्व राज्यपाल रमेश बैस के कार्यकाल के दौरान सीएमओ और राजभवन के बीच दूरी बढ़ गई थी. सीएम से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग का मंतव्य आने के बाद लिफाफे को नहीं खोले जाने पर जमकर राजनीति भी हुई थी. पिछले साल ऐसा माहौल तैयार हो गया था मानो मुख्यमंत्री की विधानसभा सदस्यता जाने वाली है. क्योंकि पूर्व राज्यपाल बीच-बीच में बम फूटने से लेकर कई ऐसे बयान दे दिया करते थे, जिसकी वजह से झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल मच जाता था.

हालांकि उनके महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने के बाद तमिलनाडु के पूर्व भाजपा सांसद रहे सीपी राधाकृष्णन ने राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाली. इनके आने के बाद से सीएमओ और राजभवन के बीच की खटास कम हुई है. वर्तमान राज्यपाल के सभी जिलों में दौरा कर विकास कार्यों की जानकारी लेने पर राजनीति करने की कोशिश जरूर हुई थी लेकिन सीएम ने खुद उनके पक्ष में बयान देकर तमाम राजनीति पर विराम लगा दिया था.

Last Updated : Oct 12, 2023, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.