रांची: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को जेपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण 252 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. ये सभी 7वीं से 10वीं लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफल हुए थे. नियुक्ति के बाद ये पदाधिकारी शासन को चलाने में अब सरकार की मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें- CM Hemant Soren LIVE: 7वीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे रहे सीएम हेमंत सोरेन
बता दें कि झारखंड में पहली बार इतने कम समय में जेपीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है. इस बार जेपीएससी ने 251 दिनों में परीक्षा आयोजन से लेकर परिणाम के प्रकाशन का कार्य पूरा कर लिया. 7वीं से 10वीं लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चयन झारखंड प्रशासनिक सेवा, झारखंड पुलिस सेवा, झारखंड नगर पालिका सेवा, झारखंड शिक्षा सेवा, झारखंड श्रम नियोजन, सेवा झारखंड रजिस्ट्रेशन सेवा एवं अन्य सेवाओं के लिए हुआ है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा, बाद में ये आवंटित जगह पर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे.
इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त पदाधिकारी अभिभूत नजर आए. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां बताईं और उनसे दायित्व के निर्वहन में ईमानदारी बरतने और जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया.