ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा, कहा- अपने कार्यकाल में मेरी नाक नहीं कटवाइएगा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 7:20 PM IST

रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने 827 माध्यमिक स्कूल के लिए चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके साथ ही सीएम ने शिक्षा विभाग के जे गुरुजी ऐप लॉन्च किया. नवनियुक्त शिक्षकों से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि मैं स्वाभिमानी आदमी हूं, सीना तानकर ईमानदारी से अपना काम करता हूं, आप अपने कार्यकाल में मेरी नाक नहीं कटवाइएगा. CM Hemant Soren gave appointment letters to teachers.

CM Hemant Soren gave appointment letters to teachers selected for 827 secondary schools In Ranchi
रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने 827 माध्यमिक स्कूल के लिए चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा

सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा

रांचीः करीब सात साल की लंबी कानूनी लड़ाई और कठिन परीक्षा से गुजरने के बाद आखिरकार नियुक्ति पत्र पाने में सफल रहे अभ्यर्थियों की खुशी सोमवार को देखते बन रही थी. रांची के मोरहाबादी स्थित रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान में आयोजित 827 माध्यमिक स्कूल के लिए चयनित विभिन्न विषयों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जैसे ही नियुक्ति पत्र सौंपा उनके चेहरे खिल उठे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड को मिलेंगे 827 हाईस्कूल शिक्षक, सीएम हेमंत सोरेन 16 अक्टूबर को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर सांकेतिक रूप से 24 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उनकी हौसला आफजाई की. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता शिक्षा सचिव के रवि कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने कहा कि दिसंबर अंत तक राज्य में करीब 35 हजार शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा चयनित इन हाई स्कूल शिक्षक को राज्य के विभिन्न जिलों में नियुक्त किया जा रहा है. इनसे उम्मीद है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में जो राज्य सरकार ने संकल्प लिया है उसे पूरा करने में इनकी भागीदारी अहम होगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा बटन दबाकर शिक्षा विभाग के जे गुरुजी ऐप लॉन्च किया गया. इस ऐप के माध्यम से बच्चों को डिजिटल शिक्षा ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा.

मैं स्वाभिमानी आदमी हूं, सीना तानकर ईमानदारी से बिल्कुल अपना कर्तव्य करता हूं- सीएमः नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि देखिएगा अपने पूरे कार्यकाल में मेरी नाक नहीं कटवाइएगा. उन्होंने कहा कि मैं स्वाभिमानी आदमी हूं और ऐसे परिवार से आता हूं जो कभी सिर नीचे झुकाकर खड़ा नहीं होने वाला है सीना तानकर ईमानदारी से बिल्कुल अपना कर्तव्य करता हूं और यही वजह है कि कई चुनौतियां हमारे सामने आ खड़ी होती हैं. कई लोग हमारे रास्ते में कांटे बिछाते हैं लेकिन मैं आपके सामने ज्यों का त्यों खड़ा हूं.

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में तेजी से नियुक्तियां की जा रही हैं. सरकार के शुरुआती वर्षों में कोरोना की वजह से कामकाज प्रभावित हुए मगर जैसे ही स्थितियां बदली युवाओं के लिए सरकार ने कदम उठाना शुरू किया. सरकार के द्वारा चलाई गई सर्वजन पेंशन योजना से आज न केवल 60 वर्ष से ऊपर के लोग लाभ ले रहे हैं बल्कि विधवा, निशक्त को काफी लाभ मिला है.

झारखंड सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड ऐसा राज्य है जहां हेमंत सरकार के द्वारा विदेश में बच्चों को पढाने का काम किया जा रहा है जिसका पूरा खर्च सरकार उठा रही है. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहता तो राज्य की हालात ऐसे नहीं रहते.

नवनियुक्त शिक्षकों में खुशी की लहरः नियुक्ति पत्र मिलते ही नवनियुक्त शिक्षकों में खुशी देखी गई. 2016 में निकाली गई हाई स्कूलों के शिक्षकों की बहाली ने विवादों में रहा है. लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर मई महीने में 3469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था. इसी के तहत चयनित अन्य शिक्षकों को सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में जल्द होगी शिक्षक सहित कई पदों पर बंपर बहाली, अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सीएम हेमंत ने दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.