ETV Bharat / state

ईडी ऑफिस से पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बाहर निकले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, 9 घंटे से अधिक हुई पूछताछ

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 9:40 PM IST

CM Hemant Soren appearance before ED
CM Hemant Soren appearance before ED

21:39 November 17

ईडी ऑफिस से पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बाहर निकले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

20:48 November 17

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी ऑफिस में दोपहर 12 बजे से पछताछ चल रही है. इस बीच रात 8 बजकर 48 मिनट पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन अचानक ईडी ऑफिस पहुंची हैं. इधर ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कल्पना सोरेन आखिर क्यों पहुंची हैं. जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री थोड़ी देर में ईडी ऑफिस से निकलने वाले हैं.

14:00 November 17

हमारा गठबंधन अटूट- रामेश्वर उरांव

सीएम आवास के बाहर जमा कार्यकर्ता

वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा हमारा महा गठबंधन अटूट है. हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास के बाहर सड़क पर बैठे कार्यकर्ता. झंडा बैनर और केंद्र की सरकार के खिलाफ तख्तियां लिए हैं कार्यकर्ता. मुख्यमंत्री आवास के गेट पर मंच पर कांग्रेस राजद के सभी मंत्री मौजूद. विधायक अनूप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर से वापस आने तक यहीं बैठेंगे.

12:48 November 17

सीएम ईडी के सामने हुए पेश

ईडी के सामने हुए पेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के द्वारा समन जारी किए जाने के बाद गुरुवार को ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए रांची के एयपोर्ट रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंच गए है. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर पहुंचे. गौरतलब है कि सीएम से पूछताछ करने के लिए ईडी के कई वरीय अधिकारी एक दिन पूर्व ही रांची पहुंच चुके हैं.

11:31 November 17

सीएम के समर्थन में जेएमएम कार्यकर्ताओं का मार्च

जेएमएम कार्यकर्ताओं की रैली

मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ के विरोध में राज्य के अलग-अलग जिलों से आए, झारखंड मुक्ति मोर्चा के आक्रोशित कार्यकर्ता एकजुटता दिखाने के लिए मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़े हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के मौजूदगी में आक्रोशित झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती हुई मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र के आदेश पर ईडी बेवजह उनके नेता को परेशान कर रही है.

11:30 November 17

सीएम ईडी आवास के लिए रवाना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर ईडी ऑफिस के लिए रवाना. ईडी ऑफिस जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुजी से की मुलाकात उनका आशीर्वाद लिया. गुरुजी के आवास से ईडी ऑफिस के लिए निकले मुख्यमंत्री. आवास के बाहर जमा झामुमो कार्यकर्ताओं से पार्टी के नेता करेंगे बातचीत.

11:24 November 17

मुझ पर लगे आरोप गलत- सीएम

सीएम ने कहा कि ईडी के समन पर मुझे ईडी कार्यालय बुलाया गया है. मुझे जाना है. मुझपर जो आरोप लगे हैं वो कहीं से भी उचित नहीं है. मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं मगर जिस तरह से मुझ पर समन किया जा रहा है, उससे लगता है जैसे मैं देश छोड़ने वाला हूं. सरकार गिराने का षडयंत्र किया जाता रहा है.

11:22 November 17

सीएम हेमंत सोरेन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ईडी के सामने पेशी से पहले सीएम हेमंत सोरेन कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस.

11:06 November 17

धारा 144 लागू

रांची के हिनू चौक से लेकर एयरपोर्ट स्थित होटल ग्रीन एकड़ तक धारा 144 लागू किया गया.

10:57 November 17

मंत्री और विधायकों का सीएम आवास पहुंचना जारी

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे सीएम आवास, मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे सीएम आवास. विधायक प्रदीप यादव पहुंचे सीएम आवास.विधायक सरफराज अहमद पहुंचे सीएम आवास.

10:27 November 17

बीजेपी ने लगाया आरोप

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी के समक्ष उपस्थित होने वाले हैं. इसको लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है. बीजेपी दफ्तर से लेकर विभिन्न स्थानों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इधर बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके जरिए भय का माहौल पैदा की जा रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि इसके जरिए शहर में भय का माहौल झामुमो ने पैदा कर दिया है.

10:23 November 17

मोरहाबादी में जेएमएम कार्यकर्ताओं का जुटान

जेएमएम कार्यकर्ताओं का मोरहाबादी पहुंचना शुरू. बोले, हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने के लिए आये हैं रांची. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल सीएम आवास पहुंचे.

09:50 November 17

सीएम आवास में नेताओं का आना शुरू

झामुमो महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य पहुंचे सीएम आवास. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर पहुंचे सीएम आवास.

09:21 November 17

सुरक्षा बलों की तैनाती

मोरहाबादी मैदान में अब तक नहीं पहुंचे हैं झामुमो कार्यकर्ता. भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती, विधि व्यवस्था को लेकर की गई तैनाती. सीएम आवास के बाहर भी सुरक्षा बलों की हुई तैनाती, विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने उठाया है कदम.

09:12 November 17

सीएम हेमंत सोरेन पेशी से पहले करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की नोटिस पर प्रवर्तन निदेशालय के हिनू स्थित दफ्तर में उपस्थित होंगे. इससे पहले आज वो करीब 10 बजे वे मीडिया को संबोधित करेंगे.

09:11 November 17

पूछे जाएंगे 200 से अधिक सवाल

सीएम से पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय से ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम रांची पहुंच चुकी है. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए तकरीबन 200 सवालों की एक सूची तैयार की है.

08:48 November 17

ईडी के सामने सीएम की पेशी आज

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन से रांची के ईडी जोनल ऑफिस में आज 17 नवंबर को पूछताछ होगी. ईडी ने 3 नवंबर को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन किया था, लेकिन तब मुख्यमंत्री ने तीन हफ्तों का वक्त मांगा था. बाद में दोबारा मुख्यमंत्री को समन कर 17 नवंबर को हाजिर होने को कहा गया था.

Last Updated : Nov 17, 2022, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.