ETV Bharat / state

वर्षगांठ समारोह की तैयारियों का जायजा लेने मोरहाबादी मैदान पहुंचे CM, दिखे संतुष्ट

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 8:29 AM IST

29 दिसंबर को हेमंत सरकार के कार्यकाल का 1 साल पूरा हो रहा है. इसे लेकर सरकार के ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस दौरान 19 योजनाओं का उद्घाटन, 11 योजनाओं का शिलान्यास और 15 योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा.

cm-hemant-reached-mohababadi-maidan-to-see-preparations-of-anniversary-celebrations
तैयारियों का जायजा लेने मोरहाबादी मैदान पहुंचे CM

रांची: 29 दिसंबर को हेमंत सरकार के कार्यकाल का 1 साल पूरा हो रहा है. सरकार की पहली वर्षगांठ पर रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. कार्यक्रम में कोई कमी ना रह जाए, इसे लेकर खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को समारोह स्थल का जायजा लेने मोरहाबादी मैदान पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

कई योजनाओं का होगा उद्घाटन और शिलान्यास


सरकार की पहली वर्षगांठ पर होने वाले सभी कार्यक्रम रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाला है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मैदान में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हर काम करना है. 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 योजनाओं का उद्घाटन, 11 योजनाओं का शिलान्यास और 15 योजनाओं को लॉन्च करेंगे. इस अवसर पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा, साथ ही कोरोना से बचाव और रोकथाम की दिशा में बेहतर काम करने वाले संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-LIVE किसान आंदोलन : 'मन की बात' कार्यक्रम का किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध

तैयारियों से संतुष्ट दिखे सीएम

29 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए कुल 4 हैंगर बनाए गए हैं. एक हैंगर में मुख्य मंच बनाया गया है, जहां मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री बैठेंगे. वहीं, तीन हैंगर में एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. सभी कुर्सियां छह फीट की दूरी पर रखी जाएंगी. इसके अलावा तीन एलसीडी स्क्रीन से लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा कराया. सीएम तैयारियों से संतुष्ट नजर आए.

स्टेडियम का हाल देख हुए नाराज

मोराबादी मैदान में समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोराबादी मैदान में ही बने इंडोर स्टेडियम का जायजा भी लिया. इस दौरान वहां के घटिया निर्माण को लेकर सीएम ने अधिकारियों से नाराजगी जताई और यह कहा कि खेल के मैदान को खेल का मैदान ही रहने दिया जाए. जो भी गड़बड़ियां इनडोर स्टेडियम में है उसे जल्द से जल्द ठीक की जाए. गौरतलब है कि मोराबादी मैदान में करोड़ों रुपए खर्च कर बैडमिंटन खेलने के लिए इनडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया गया है, लेकिन जैसे ही सीएम इनडोर स्टेडियम के अंदर घुसे वहां का एक पत्थर बाहर निकल आया, जिसके बाद सीएम ने निर्माण को लेकर नाराजगी जताई.

Last Updated : Dec 28, 2020, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.