ETV Bharat / state

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात करने मेडिका पहुंचे CM, कहा- ठीक है उनका सेहत

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 8:22 PM IST

शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के बाद झारखंड के वित्त मंत्री भी कोरोना संक्रमित है. फिलहाल वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत है. इसी कड़ी में बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर शाम वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात करने मेडिका अस्पताल पहुंचे.

CM hemant met Finance Minister Rameshwar Oraon in Medica
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात करने मेडिका पहुंचे CM

रांची: राजधानी के मेडिका अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे राज्य के वित्त और सहकारिता मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात करने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर शाम मेडिका अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से भी राय मशवरा लिया.

देखें पूरी खबर
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के बाद झारखंड के वित्त मंत्री भी कोरोना संक्रमित है. फिलहाल वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत है. 10 नवंबर को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. तब से उनका इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर शाम वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात करने मेडिका अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेडिका अस्पताल के प्रबंधक समेत चिकित्सकों से भी परामर्श लिया और उनके सेहत का हाल-चाल जाना.

ये भी पढ़ें-लोहरदगाः नक्सलियों ने चौकीदार को मौत के घाट उतारा, 4 दिनों में हत्या की दूसरी वारदात

मौके पर मेडिका के आईसीयू इंचार्ज विजय कुमार मिश्र ने बताया कि मंत्री जी की हालत में सुधार है. 2 दिन बाद उनका रिपीट टेस्ट होगा, उसके बाद टेस्ट में जैसा रिजल्ट आएगा, उन्हें रिलीज किया जाएगा. वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मंत्री रामेश्वर उरांव ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. खुद सीएम हेमंत सोरेन कार ड्राइव कर अस्पताल पहुंचे थे. हालांकि, रामेश्वर उरांव के साथ उन्होंने मुलाकात नहीं की है, लेकिन चिकित्सकों से परामर्श लेकर उनका हालचाल जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.