रांची: झारखंड सीआईडी को तेज तर्रार नौजवान दारोगा स्तर के अफसरों की जरूरत है. सीआईडी ने 2018 में सीधी बहाली से आए दारोगा स्तर के पदाधिकारियों की मांग पुलिस मुख्यालय से की है.
एसपी से मांगा गया अफसरों का मनोनयन
सीआईडी के ओर से की गई मांग को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर 2018 बैच के ऐसे पुलिस अफसरों का मनोनयन मांगा है जो सीआईडी में काम करना चाहते हैं. जिले के पुलिस अधीक्षक के ओर से सीधे बहाल हुए 2018 बैच के अफसरों की सूची पुलिस मुख्यालय को सौंपने के बाद उसमें से चुनिंदा पुलिस अफसरों की तैनाती सीआईडी में की जाएगी.
इसे भी पढे़ं:-गिरिडीहः खारिज-दाखिल के लिए साढ़े तीन हजार रिश्वत लेते राजस्वकर्मी गिरफ्तार, इस साल 11 पकड़े गए
नागर विमानन सुरक्षा दिल्ली में झारखंड के आरक्षी होंगे तैनात
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो नई दिल्ली में झारखंड के आरक्षियों की तैनाती होगी. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक ने इस संबंध में झारखंड पुलिस को पत्र लिखा है. महानिदेशक के पत्र के आधार पर झारखंड पुलिस मुख्यालय के डीआईजी कार्मिक ने सभी जिलों के एसपी से पत्राचार किया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के वैसे आरक्षिओं की सूची मांगी है जो अपनी तैनाती नागर विमानन सुरक्षा नई दिल्ली जनपथ भवन में चाहते हैं. आरक्षिओं की सूची मिलने के बाद यहां के पुलिसकर्मियों की तैनाती दिल्ली में होगी.