ETV Bharat / state

सीएम के दफ्तर पहुंचे बाल पत्रकारों ने किए कई सवाल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें दिए कई सुझाव

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 7:10 AM IST

Child journalists reached CM Hemant Soren home
Child journalists reached CM Hemant Soren home

Child journalists reached CM Hemant Soren home. विश्व बाल दिवस के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने बाल पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बच्चों को कई सुझाव भी दिए. सीएम बच्चों के सवाल से काफी प्रभावित दिखे.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान

रांची: विश्व बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संवाद करने एक नहीं 20 बाल पत्रकारों का समूह उनके आवास पर मंगलवार को पहुंचा. राज्य के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे इन बच्चों ने इस दौरान मुख्यमंत्री से न केवल संवाद किया बल्कि सवाल भी पूछे. बाल पत्रकारों के द्वारा पूछे जा रहे सवाल का जवाब मुख्यमंत्री के द्वारा दिया जाता रहा. इस दौरान कई ऐसे सवाल भी पूछे गए जिसे सुनकर मुख्यमंत्री चौंक गए.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर जेएमएम ने बनाई रणनीति, विपक्ष के प्रोपेगेंडा का मुंहतोड़ जवाब देगा जेएमएम, ऑनलाइन संवाद में सीएम ने दिए कई टिप्स

संवाद कार्यक्रम के बाद बच्चों के द्वारा बनाई गई ग्रीटिंग कार्ड मुख्यमंत्री को भेंट की गई. जिसे देखकर सीएम हेमंत सोरेन काफी प्रभावित हुए. दरअसल यूनिसेफ झारखंड के द्वारा तैयार बाल पत्रकारों ने विश्व बाल दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया था. बाल पत्रकारों के संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बच्चों के प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो पढ़ाई से आप नाता नहीं तोड़ेंगे. पढ़ाई से ही बेहतर भविष्य का रास्ता तय होता है.

सीएम हेमंत सोरेन ने इस मौके पर बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप से मिलकर मुझे भी काफी जानने-समझने और सीखने का मौका मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चियों के सशक्तिकरण और उन्हें पढ़ाई से जोड़कर रखने के लिए सरकार के द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई है. जिसका लाभ आप सभी उठाएं.

स्कूली बच्चों को सीएम ने सुझाव दिया कि अभिभावक के साथ अपनी जरूरत समस्याओं और परेशानियों को बच्चे जरूर साझा करें जिससे तनाव कम होता है और बेवजह डिप्रेशन में जाने से बचा जा सकता है. आज के बच्चे तनाव के कारण डिप्रेशन में भी चले जाते हैं जो समाज के लिए अच्छा नहीं है. मुख्यमंत्री ने बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य क्रिएटिविटी पर भी ध्यान देने की आवश्यकता जताई. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आती है और उसको निखारने के मौके मिलते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बाल पत्रकारों के साथ तस्वीर भी खिंचाई और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Last Updated :Nov 22, 2023, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.