ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची में आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जानिए किन सड़कों पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 11:01 PM IST

अगर आप अगले दो दिन रांची में सैर-सपाटा का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, झारखंड आदिवासी महोत्सव को लेकर नौ और 10 अगस्त को रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-August-2023/jh-ran-05-traffic-photo-7200748_08082023221946_0808f_1691513386_876.jpg
Changes In Traffic System Regarding Adiwasi Diwas

रांचीः राजधानी में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होना है, ऐसे में बुधवार को राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में कई फेरबदल किए गए हैं. साथ ही यातायात व्यवस्था के संधारण के लिए एक दर्जन से अधिक ट्रैफिक जवानों की जगह-जगह तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-World Tribal Day 2023: झारखंड आदिवासी महोत्सव को यादगार बनाने की तैयारी, साहित्य, मानवविज्ञान और अर्थशास्त्र पर मंथन करने देशभर से जुटेंगे दिग्गज

ट्रैफिक एसपी ने किया निर्देश जारीः विश्व आदिवासी दिवस को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके तहत बुधवार को प्लाजा चौक से न्यूक्लियस मॉल चौक तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि नौ और 10 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पुराना जेल परिसर स्थित संग्रहालय में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट में आंशिक बदलाव किया गया है.

ऐसी होगी यातायात व्यवस्थाः प्लाजा चौक से न्यूक्लियस मॉल चौक तक सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. उस इलाके में रहने वाले लोगों को बंद से छूट रहेगी. वहीं चडरी तालाब से जेल चौक तक वाहनों का प्रवेश अवश्कतानुसार बंद रहेगा. कार्यक्रम में भाग लेने वालों को ही उस मार्ग में जाने दिया जाएगा. करमटोली चौक से जेल मोड़ तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्थाः कार्यक्रम में बस से आने वाले लोग करमटोली चौक तक आ सकेंगे. इसके बाद बस को मोरहाबादी स्थित पार्किंग स्थल में लगाना है. कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग ट्रैकर स्टैंड के सामने बिरसा मुंडा संग्रहालय के अंडर ग्राउंड पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे. ट्रैकर स्टैंड और पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय मैदान में भी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.

सुरक्षा के भी कड़े इंतजामः वहीं विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. 100 से ज्यादा जवानों की तैनाती बिरसा मुंडा संग्रहालय और उसके आसपास की गई है. इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी ने जवानों को ब्रीफ कर जरूरी निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.