ETV Bharat / state

रांची में रथ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने की है विशेष व्यवस्था, जानिए किन मार्गों से होकर आप पहुंच सकते हैं मेला

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 6:39 AM IST

रांची में रथ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्य्वस्था की है. पुलिस ने ट्रैफिक रूट में कई बदलाव किए हैं. कई मार्गों पर गाड़ियों का प्रवेश वर्जित होगा.

Changes in traffic system due to Rath Yatra in Ranchi
Changes in traffic system due to Rath Yatra in Ranchi

रांचीः जगन्नाथपुर रथ यात्रा और मेला को लेकर 20 जून को ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर और प्रभात तारा मैदान तीन मुहाने से जगन्नाथपुर बाजार तक छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार मेला देखने आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पुलिस की ओर से पार्किंग स्थल चिहिन्त किया गया है. लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे पार्किंग स्थल में ही वाहन खड़ा कर मेले का आनंद लें.

ये भी पढ़ेंः Lord Jagannath Netradan Puja: भगवान जगन्नाथ के नेत्रदान की पूजा, दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु

वहीं ट्रैफिक पुलिस ने 26 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया है. ट्रैफिक एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिनियुक्त स्थल पर समय पर तैनात रहें. किसी भी हाल में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होने दें. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि घुरती रथ यात्रा 29 जून को है. उस दिन भी ट्रैफिक की इसी तरह की व्यवस्था रहेगी.

यहां पर की गई है वाहन पार्किंग की व्यवस्थाः

  1. बिरसा चौक से मेला जाने वाले लोग शहीद मैदान में वाहन पार्क करेंगे.
  2. धुर्वा, तुपुदाना और हटिया इलाके से आने वाले वाहनों के लिए प्रभात तारा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है
  3. रिंग रोड, शहरी क्षेत्र की ओर से आने वाले भारी व हल्का वाहन तिरिल मोड़, नॉर्थ गेट, प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार होते हुए जाएंगे. तिरिल मोड़ के पास हैलीपैड में वाहन पार्क करेंगे.
  4. बिरसा चौक से रिंग रोड जाने वाले वाहन शालीमार बाजार, धुर्वा गोलचक्कर, प्रभात तारा मैदान, नॉर्थ गेट तिरिल मोड़ से नया सराय से होते हुए तिरिल मोड़ के पास बनाए गए हैलीपैड में पार्क होंगे.
  5. पुराना विधानसभा की ओर से जिन्हें मेला जाना हो वैसे बड़े वाहन मिनीडोर को शहीद मैदान के पास ही बने पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे.

ऐसे जाएंगी गाड़ियांः

  1. धुर्वा से रिंग रोड जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान नॉर्थ गेट, तिरिल मोड़ होते हुए नया सराय से रिंग रोड जाएंगे.
  2. तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गौलचक्कर तक कार, ऑटो, बाइक के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
  3. प्रभात तारा मैदान तीन मुहानी से जगन्नाथपुर बाजार तक कार, स्कूटी, बाइक आदि के प्रवेश पर रोक लगायी गई है.
  4. एचईसी, विधानसभा की ओर से आने वाले वाहन, जिन्हें मौसीबाड़ी जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए रिंग रोड जाना है, वैसे वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम से दाहिने मुड़कर तिरिल रोड होते हुए अपने गण्तव्य तक जाएंगे.
  5. रिंग रोड की तरफ से आने वाले वाहन, जिन्हें शहर की ओर जाना है वैसे वाहन तिरिल मोड़ से जेएससीए स्टेडियम, प्रभात तारा मैदान, शालीमार बाजार होते हुए शहर की ओर जाएंगे.

यहां पर बनाया गया ड्रॉप गेटः

  1. शालीमार बाजार के पास
  2. एटीएस कार्यालय के पास
  3. वाइएमसीए स्कूल के सामने
  4. प्रभात तारा मैदान के तीन मुहाने के पास
  5. प्रभात तारा मैदान निरंजन तालाब के दक्षिण छोर पर
  6. झालसा कार्यालय के पास
  7. तिरिल मोड़ के पास
  8. योगदा सत्संग महाविद्यालय के पास
  9. पुंदाग साई मंदिर के पास
  10. पुंदाग विस्थापित कॉलोनी के पास
  11. मौसीबाड़ी गोल चक्कर के पास
  12. शहीद मैदान के समीप
  13. पुराना विधानसभा जाने वाले मार्ग में
  14. गार्डेन बेकरी के पास
  15. इंदिरा नगर के पास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.