ETV Bharat / state

क्या आप खुदरा में 60 रु प्रति किलो खरीद रहे हैं प्याज? अगर 25 रुपया प्रति किलो खरीदना है तो पढ़ें रिपोर्ट

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 2:31 PM IST

केंद्र सरकार की पहल पर NCCFIL रांची में सस्ते दाम पर लोगों को प्याज उपलब्ध करा रही है. जिसमें एक उपभोक्ता को अधिकतम 2 किलो प्याज 25 रु. प्रति किलो के हिसाब से दिया जा रहा है. Onions at cheap prices in Ranchi.

Central Government initiative NCCFIL providing onions at cheap prices in Ranchi
रांची में सस्ते दाम पर लोगों को प्याज

रांची में 25 रुपया किलो बिक रहा प्याज

रांचीः एक बार फिर प्याज रुलाने लगी है. इसकी कीमत आसमान छू रही है. खुदरा में प्याज की कीमत 60 रु प्रति किलो पहुंच चुकी है. इसकी वजह से लोगों का जायका बिगड़ रहा है. लेकिन घबराईये नहीं. रांची में सस्ते दर पर प्याज बिक रही है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में प्याज के दाम बढ़े, अगले एक महीने तक कीमत में होती रहेगी बढ़ोतरी, जानें कारण!

केंद्र सरकार की पहल पर NCCFIL यानी नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड सिर्फ 25 रु प्रति किलो की दर से खुदरा स्तर पर प्याज बेच रहा है. फेडरेशन की गाड़ियां राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में भेजी जा रही है. हरमू में आज जब फेडरेशन की गाड़ी पहुंची तो प्याज खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. एक उपभोक्ता को अधिकतम 2 किलो प्याज 25 रु. प्रति किलो के हिसाब से दिया जा रहा है.

एनसीसीएफआईएल बेच रही है सस्ती दर पर प्याजः नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के रांची यूनिट के ब्रांच मैनेजर बीबी सिंह ने कहा कि पूर्व में सिर्फ नेफेड ही प्याज का बफर स्टॉक तैयार करता था. लेकिन इस बार मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने एनसीसीएफ को भी इससे जोड़ दिया है. लिहाजा, एनसीसीएफ ने इस साल पहले ही नासिक में प्याज का बफर स्टॉक तैयार कर लिया था. इसके बाद पंडरा के थोक मंडी में 7 अक्टूबर को ही प्याज की खेप उतार दी गई. इसके बावजूद जब जानकारी मिली कि रिटेल मार्केट में प्याज 60 रु बिकने लगा है तो फेडरेशन ने छोटी-छोटी गाड़ियों पर प्याज लादकर 25 रु. किलो बेचना शुरू कर दिया.

इस पहल से आम उपभोक्ता बेहद खुश हैं. केंद्र सरकार की इस सूझबूछ से कालाबाजारियों की नींद उड़ी हुई है. बीबी सिंह से पूछा गया कि क्या रांची के अलावा राज्य के अन्य बड़े शहरों में भी सस्ते दर पर प्याज बेचने की योजना है. इसपर उन्होंने कहा कि फिलहाल रांची पर ही फोकस किया जा रहा है. इस काम में अच्छा खासा मैन पावर लगता है. इन बातों को ध्यान में रखकर अन्य शहरों पर भी फोकस किया जा सकता है. बीबी सिंह ने बताया कि बहुत जल्द चना दाल भी सस्ते दर पर बेचने की तैयारी चल रही है.

सब्जी बाजारों के पास की जा रही है बिक्रीः राजधनी में 31 अक्टूबर से एनसीसीएफ ने 25 रु. प्रति किलो प्याज बेचना शुरू किया है. सिर्फ दो दिन में ही 7 टन प्याज बेची जा चुकी है. एनसीसीएफ के कर्मियों ने बताया कि यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जबतक खुदरा बाजार में प्याज की कीमत नीचे नहीं आ जाती. अभी तक रातू रोड के नागाबाग खटाल स्थित सब्जी मार्केट, डिप्टी पाड़ा, जेपी मार्केट, धुर्वा, बिरसा चौक, कोकर इंटस्ट्रियल एरिया और हरमू इलाके पर फोकस किया गया है. ये वैसी जगहें हैं, जहां बड़ी-बड़ी सब्जी मंडियां लगती हैं.

खुदरा बाजार में आसमान छूने लगी थी कीमतः रांची में सब्जी विक्रेता संघ की अध्यक्ष पुतुल देवी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अचानक प्याज की कीमत बढ़ गई थी. जो प्याज 40 रु किलो बिक रहा था, वह 60 रु. किलो हो गया. इसकी वजह से आम उपभोक्ता बेहद परेशान थे. वहीं ईटीवी भारत ने जब पंडरा स्थित थोक मंडी में प्याज की दर की पड़ताल की तो पता चला कि वहां 40 से 45 रु. प्रति किलो के भाव में प्याज बिक रहा है. चूंकि प्याज खराब भी हो जाता है, इसलिए खुदरा विक्रेता अपना मार्जिन रखकर 60 रु. प्रति किलो बेच रहे हैं. लेकिन एनसीसीएफ की पहल से सब्जी बाजार में प्याज की बिक्री जबरदस्त रुप से प्रभावित हुई है.

Last Updated : Nov 2, 2023, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.